बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म साइना को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। काफी समय से ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायॉपिक का इंतजार किया जा रहा था। फाइनली विमेंस डे के मौके पर परिणीति चोपड़ा के लीड रोल वाली इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बीते दिन मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसे सभी ने पसंद भी किया।
कैसा है ट्रेलर:
2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में न सिर्फ कई अच्छे डायलॉग्स देखने को मिल रहे हैं जबकि कई सीन्स भी दिल को छू रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत साइना की मां के डायलॉग "रास्ते पर चलना एक बात है बेटा और रास्ता बनाना दूसरी बात, तू न बेटा वो दूसरी बात करने की सोच" से होती है। इसके बाद शुरू होता है साइना का बैडमिंटन स्टार बनने का सफर और संघर्ष। परिणीति चोपड़ा कई सीन में साइना के किरदार में हमेशा की तरह चुलबुली के बजाय एकदम भोलीभाली सी नजर आ रही हैं। साइना के कोच पुलेला गोपीचंद के किरदार में मानव कौल हमेशा की तरह बेहद प्रॉमिसिंग नजर आ रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया ट्रेलर:
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है, "साइना। इस महिला दिवस पर मैं आपके बीच साइना को लेकर गर्व महसूस कर रही हूं। 26 मार्च को सिनेमाघरों में।" फिल्म में साइना नेहवाल के कोच पी गोपीचंद का किरदार मानव कौल निभा रहे हैं। शुभ्रज्योति बराट और मेघना मलिक साइना के माता-पिता के किरदारों में हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म:
'साइना' का डायरेक्शन मशहूर ऐक्टर और डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने किया है। फिल्म 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार के साथ सुजय जयराज और रासेश शाह ने प्रड्यूस किया है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं, जबकि पहले 'साइना' का किरदार श्रद्धा कपूर निभाने वाली थीं, लेकिन अलग अलग वजहों से आखिरकार फिल्म परिणीति चोपड़ा को मिल गई। याद दिला दें कि इससे पहले हाल ही में परिणीति फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आई थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।