राज एक्सप्रेस। साउथ के जाने-माने अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। नागा चैतन्य को आखिरी बार तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बंगाराजू' में देखा गया था। हाल ही में नागा चैतन्य ने अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा की है। नागा चैतन्य ने अपनी 22वीं फिल्म के लिए निर्देशक वेंकट प्रभु (Venkat Prabhu) के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म की घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
तेलुगु और तमिल में बनेगी फिल्म:
फिल्म का नाम अस्थायी रूप से 'NC22' रखा गया है, यह तेलुगु और तमिल में बनेगी। प्रोडक्शन हाउस श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन इस अनटाइटल फिल्म का निर्माण कर रहा है और पवन कुमार इसे प्रस्तुत कर रहे हैं। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इसका ऐलान किया है। इसके साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
नागा चैतन्य ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेता नागा चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मेरे अगले NC 22 की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित और श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन द्वारा निर्मित एक तेलुगु - तमिल द्विभाषी इस रोमांचक नई यात्रा की प्रतीक्षा में!"
निर्माता वेंकट प्रभु ने शेयर किया पोस्ट:
वहीं फिल्म निर्माता वेंकट प्रभु ने अपने ट्विटर पर नागा चैतन्य के साथ फिल्म साइन करने की जानकारी दी है और साथ ही उन्होंने अभिनेता संग अपनी तस्वीर भी शेयर की है। वेंकट प्रभु ने अपने ट्वीट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "भगवान दयालु हैं.. सर्वशक्तिमान और मेरे प्रशंसकों के आशीर्वाद से मुझे अपने भाई (नागा चैतन्य) के साथ अपनी अगली, एक द्विभाषी फिल्म (तमिल और तेलुगु) की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस फिल्म को श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।"
बता दें कि, फिल्म का निर्माण श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाएगा। अनटाइटल फिल्म नागा चैतन्य की पहली तमिल फिल्म और वेंकट प्रभु की तेलुगु की पहली फिल्म है। यह फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल एंटरटेनर होगी। फिल्म की घोषणा के बाद फैंस इस फिल्म के काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।