Movie Review : एक्स्ट्राआर्डिनरी परफॉर्मेंस और विजुअल्स का डबल डोज है आरआरआर (RRR)
फिल्म - आरआरआर
स्टारकास्ट - राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट
डायरेक्टर - एस. एस. राजामौली
प्रोड्यूसर - डी.वी.वी. एंटरटेनमेंट
रेटिंग - 3.5 स्टार
फिल्म की कहानी :
फिल्म की कहानी भारत के आजाद होने के पहले के समय की है। फिल्म में दिखाया गया है कि ब्रिटिश राज की महारानी लेडी स्कॉट (एलिसन डूडी) और स्कॉट (रे स्टीवेंशन) ट्राइब जाति की एक लड़की का गीत सुन रहे हैं और लेडी स्कॉट को मल्ली नाम की उस लड़की का गीत पसंद आ जाता है और वो उसे अपने साथ लेकर दिल्ली चली जाती है। भीम (जूनियर एनटीआर) ट्राइब जाति का है और वो मल्ली को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाना चाहता है। जब अंग्रेजों को भीम के इस मंसूबे के बारे में पता चलता है तो वो भीम को पकड़ने का आदेश देते हैं। यह जिम्मा खुद रामा राजू (राम चरण) लेते हैं जो कि ब्रिटिश में एक पुलिस अफसर हैं। रामा राजू भीम को पकड़कर अंग्रेजों के हवाले कर देते हैं। अब कैसे भीम मल्ली को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाएगा और भीम को रामा राजू कैसे पकड़ता है। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
कैसा है डायरेक्शन :
फिल्म को मास्टर स्टोरी टेलर एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया है, उनका डायरेक्शन कमाल का है। फिल्म को जिस तरह एस एस राजामौली ने पेश किया है, वो काबिले तारीफ है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट दूसरे पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले टाइट है जो कि आपको स्क्रीन पर देखते रहने के लिए विवश करता है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और विजुअल्स लाजवाब हैं। आप विजुअल्स को देखकर काफी प्राउड फील करेंगे और खुश होंगे कि एक इंडियन फिल्ममेकर भी इतनी बेहतरीन फिल्म बना सकता है। फिल्म की लंबाई थोड़ी ज्यादा है लेकिन एस एस राजामौली का डायरेक्शन आपको फिल्म की लंबाई फील नहीं होने देता। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक और डायलॉग ठीक-ठाक बन पड़े हैं।
परफॉर्मेंस पर एक नजर :
परफॉर्मेंस की बात करें तो राम चरण ने बेहतरीन अभिनय किया है। उनकी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस आपका दिल जीत लेगी। जूनियर एनटीआर ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है। उनकी परफॉर्मेंस देखकर आपको उनके कैरेक्टर से प्यार हो जाएगा। आलिया भट्ट का काम ठीक है क्योंकि उनके पास स्क्रीन टाइम काफी कम था। अजय देवगन ने अपने छोटे से किरदार के साथ इंसाफ किया है। श्रिया सरन ने भी ठीक काम किया है। रे स्टीवेंशन और एलिसन डूडी ने भी नेगेटिव किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी सराहनीय है।
क्यों देखें :
इस फिल्म को देखने की सबसे बड़ी वजह फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली हैं जिनका सिनेमा काफी अलग और लाजवाब होता है। इसके अलावा इस फिल्म को देखते वक्त आपको एक अलग तरह की प्राउड फीलिंग भी आएगी और आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। इसलिए अगर आप राजामौली के विजन को देखने के साथ ही प्राउड फीलिंग को महसूस भी करना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।