Movie Review : गंगा से गंगू बनने की कहानी है गंगूबाई काठियावाड़ी

गंगूबाई काठियावाड़ी एक बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा फिल्म है जो कि आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म हुसैन जैदी की बुक माफिया ऑफ क्वीन्स पर आधारित है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
गंगा से गंगू बनने की कहानी है गंगूबाई काठियावाड़ी
गंगा से गंगू बनने की कहानी है गंगूबाई काठियावाड़ीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

फिल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी

स्टार कास्ट - आलिया भट्ट, विजयराज, शांतनु माहेश्वरी, अजय देवगन

डायरेक्टर - संजय लीला भंसाली

प्रोड्यूसर - संजय लीला भंसाली, जयंतीलाल गड़ा

रेटिंग - 3.5 स्टार

स्टोरी :

गंगूबाई काठियावाड़ी, काठियावाड़ में रहने वाली गंगा (आलिया भट्ट) की कहानी है जो कि बचपन से हीरोइन बनना चाहती है। उसका प्रेमी रमणीक गंगा को हीरोइन बनाने के सपने दिखाकर मुंबई के कमाठीपुर में एक हजार रुपए में बेच देता है। बस यही से शुरुआत होती है, गंगा से गंगूबाई बनने की। फिर कैसे गंगा से बनी गंगू मुंबई के डॉन रहीम लाला (अजय देवगन) की मदद से गंगूबाई माफिया क्वीन बन जाती है। यही सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट संजय लीला भंसाली ने किया है। अगर हम इस फिल्म को संजय लीला भंसाली की सबसे कमजोर फिल्म कहें तो हम गलत नहीं होंगे। फिल्म में उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन की ही तरह थोड़ा वीक है लेकिन सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म की लंबाई थोड़ी कम होनी चाहिए थी। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है। सिर्फ सॉन्ग ढोलिडा ही सुनने में अच्छा लगता है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग अच्छे हैं।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो आलिया भट्ट ने फिल्म में एक्सीलेंट काम किया है। फिल्म के कई हिस्सों में उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। अजय देवगन भी रहीम लाला के किरदार में जम रहे हैं लेकिन उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं है। विजयराज ने भी अपने छोटे से रोल को बखूबी निभाया है लेकिन अफसोस उनका भी स्क्रीन टाइम बहुत कम है। सीमा पाहवा और इंदिरा तिवारी ने सराहनीय काम किया है। शांतनु माहेश्वरी और जिम सरब ने भी अपने रोल को अच्छे से निभाया है। हुमा कुरैशी भी फिल्म के एक गाने में नजर आएंगी और उनका काम भी ठीक है।

क्यों देखें :

गंगूबाई काठियावाड़ी एक अच्छी फिल्म है लेकिन दर्शक फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से एक अच्छी नहीं बल्कि बेहतरीन फिल्म की उम्मीद करते हैं जो कि यह फिल्म है नहीं। इसलिए अगर आप इस फिल्म को काफी उम्मीदें लेकर देखने जाएंगे तो आपको निराशा हाथ लगेगी लेकिन अगर आप बिना उम्मीदों के जाएंगे तो आपको यह फिल्म अच्छी लग सकती है। इसके अलावा अगर आप गंगुबाई के बारे में जानना चाहते हैं तो भी आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com