Bhool Bhulaiyaa 2 Review : ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी हुई है भूल भुलैया 2

साल 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया की सीक्वल फिल्म भूल भुलैया 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सीक्वल फिल्म में इस बार अक्षय कुमार के बजाय कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। कैसी है फिल्म आपको बताते हैं।
ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी हुई है भूल भुलैया 2
ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी हुई है भूल भुलैया 2Raj Express
Published on
2 min read

फिल्म - भूल भुलैया 2

स्टार कास्ट - कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू

डायरेक्टर - अनीस बज्मी

प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, मुराद खेतानी

रेटिंग - 3.5 स्टार

फिल्म की कहानी :

फिल्म में दिखाया गया है कि रूहान रंधावा (कार्तिक आर्यन) और रीत सिंह (कियारा आडवाणी) मनाली में मिलते हैं। रीत मनाली से अपने घर राजस्थान जा रही है,क्योंकि उसकी शादी होने वाली है। रूहान रीत को इंप्रेस करने की कोशिश करते हुए दोस्ती कर लेता है। रूहान के कहने पर रीत एयरपोर्ट जा रही बस में नहीं बैठती है और वही बस आगे जाकर खाई में गिर जाती है। रीत के घर वालों को लगता है कि रीत मर गई। रीत जब अपनी सलामती बताने के लिए घर पर फोन करती है तो उसे पता चलता है कि उसकी छोटी बहन उसके होने वाले पति से प्यार करती है। जैसे ही रीत को यह पता चलता है तो वो घर वापस न जाने का फैसला करती है। रीत रूह के साथ अपनी पुरानी हवेली में रहने चली जाती है लेकिन जब रीत और रूह पुरानी हवेली पहुंचते हैं तो यह बात छोटा पंडित (राजपाल यादव) को पता चल जाती है। छोटा पंडित के कहने पर रीत का पूरा परिवार पुरानी हवेली पहुंच जाता है। इस पुरानी हवेली में पिछले 18 साल से मंजुलिका एक बंद कमरे में कैद है। अब आगे क्या होगा और बंद कमरे में कैद मंजुलिका इन सभी के साथ क्या करेगी। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

कैसा है डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट अनीस बज्मी ने किया है। पहली बार हॉरर कॉमेडी डायरेक्ट कर रहे अनीस बज्मी का डायरेक्शन लाजवाब है। फिल्म टर्न्स एंड ट्विस्ट्स से भरी हुई है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी अच्छा है और सिनेमेटोग्राफी ब्रिलिएंट है। फिल्म के सभी गाने अच्छे हैं। फिल्म के वन लाइनर आपको हंसने पर मजबूर करते हैं।

कैसी है परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन ने लाजवाब काम किया है। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस देखकर लगता है कि उन्होंने अपने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की है। कियारा आडवाणी ने भी फिल्म में बढ़िया काम किया है। इसके अलावा फिल्म में वो काफी खूबसूरत भी नजर आ रही हैं। तब्बू ने फिल्म में कमाल का अभिनय किया है। फिल्म का सेकंड हाफ सिर्फ और सिर्फ तब्बू का है। राजपाल यादव ने पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी बहुत हंसाया है। मिलिंद गुनाजी और संजय मिश्रा का काम औसत दर्जे का है। राजेश शर्मा और अमर उपाध्याय फिल्म में निराश करते हैं। आश्विन कालेस्कर ने भी ठीक ही काम किया है।

क्यों देखें :

भूल भुलैया 2 एक कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर फिल्म है जो कि आपको हंसाती भी है, रुलाती भी है और डराती भी है। फिल्म में वो सभी मसाले हैं जो कि एक सफल फिल्म में होने चाहिए। इसलिए अगर आप एक लाइट हांटेड और फैमिली टाइप फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com