Mili Review : जान्हवी के दमदार परफॉर्मेंस से भरी है फिल्म मिली
मिली(3.5 / 5)
स्टार कास्ट : जान्हवी कपूर, सनी कौशल, मनोज पाहवा
डायरेक्टर : मुथुकुट्टी जेवियर
प्रोड्यूसर : बोनी कपूर
स्टोरी :
फिल्म की कहानी देहरादून में रहने वाली मिली (जान्हवी कपूर) की है जो कि अपने पिता के साथ रहती है। मिली एक बर्गर रेस्टोरेंट में काम करती है। मिली चाहती है कि वो जल्द से जल्द कनाडा में शिफ्ट होकर नौकरी करने लगे तो वो अपने सपनों को पूरा कर सकती है। दूसरी तरफ मिली यह भी चाहती है कि उसके बॉयफ्रेंड समीर (सनी कौशल) की नौकरी लग जाए तो वो समीर को अपने पापा से मिलवा सके। इसी बीच एक दिन रेस्टोरेंट के कोल्ड स्टोरेज रूम में मिली लॉक हो जाती है। अब कैसे मिली पूरी रात भर कोल्ड स्टोरेज रूम में सरवाइव करेगी और अपनी जान बचाएगी। अब क्या मिली कोल्ड स्टोरेज रूम से बाहर जिंदा आ पाएगी। यह जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर यह फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म मिली को डायरेक्ट मुथुकुट्टी जेवियर ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। मुथुकुट्टी जेवियर ने ही फिल्म के मलयालम संस्करण को भी डायरेक्ट किया था। मुथुकुट्टी जेवियर ने हिंदी संस्करण को फ्रेम टू फ्रेम सेम ही बनाया है। मतलब यह है कि अगर आपने फिल्म के मलयालम संस्करण को देखा है तो यह फिल्म आपको कुछ खास पसंद नहीं आएगी। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म का म्यूजिक और प्रोडक्शन वैल्यू बढ़िया है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस के तौर पर जान्हवी कपूर ने दमदार अभिनय किया है। यह परफॉर्मेंस उनकी अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस कही जा सकती है।सनी कौशल ने भी अपना कौशल बढ़िया दिखाया है। मनोज पाहवा ने भी जबरदस्त काम किया है। राजेश जैस और हसलीन कौर ने भी ठीक काम किया है। संजय सूरी और विक्रम कोचर ने सराहनीय काम किया है। जैकी श्रॉफ का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है।
क्यों देखें :
मिली एक सुपर एंगेजिंग और जान्हवी कपूर के दमदार परफॉर्मेंस से भरी हुई फिल्म है। फिल्म में फादर डॉटर का एक भावनात्मक और दिल से जुड़ा हुआ रिश्ता देखने को मिलेगा। अगर आप भी एक फादर डॉटर रिलेशनशिप पर बेस्ड फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।