Matto ki Saikil Review : प्रकाश झा की बेहतरीन अदाकारी से सजी है मट्टो की साइकिल
मट्टो की साइकिल(3 / 5)
स्टार कास्ट : प्रकाश झा, अनीता चौधरी, आरोही शर्मा
डायरेक्टर : एम. गनी
प्रोड्यूसर : सुधीर भाई मिश्रा
राज एक्सप्रेस। अपने बढ़िया डायरेक्शन के चलते तारीफें बटोर चुके प्रकाश झा फिल्म मट्टो की साइकिल में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। प्रकाश झा स्टारर फिल्म इस हफ्ते यानी 16 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। चलिए आपको फिल्म के बारे में बताते हैं।
स्टोरी :
फिल्म की कहानी मट्टो पाल (प्रकाश झा) की है जो कि पेशे से एक मजदूर है। रोजाना मजदूरी करके वो अपनी पत्नी और दो बेटियों का किसी तरह पेट पाल रहा है। अपने परिवार के अलावा अगर कोई मट्टो के करीब है तो वो उसकी साइकिल है जिसे उसके जानने वाले पल्सर कहकर पुकारते हैं। मट्टो रोजाना अपनी साइकिल पर बैठकर ही अपने काम पर जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब सड़क पर खड़ी मट्टो की साइकिल को एक ट्रैक्टर वाला कुचलकर भाग जाता है। अब मट्टो कैसे रोजाना मजदूरी करने जाएगा और उसके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा। इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट एम. गनी ने किया है और उनका डायरेक्शन बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी स्लो है जो कि फिल्म को कई जगह पर बोरिंग बनाता है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म की एडिटिंग भी ठीक है और डायलॉग भी अच्छे हैं। फिल्म के सॉन्ग्स कहानी को आगे बढ़ाते हैं।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो प्रकाश झा ने बेहतरीन अभिनय किया है। प्रकाश झा ने मट्टो के किरदार को जीवंत कर दिया है। अनिता चौधरी ने भी प्रकाश झा का बखूबी साथ निभाया है। आरोही शर्मा ने भी ठीक काम किया है। डिंपी मिश्रा ने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। इधिका रॉय का भी काम सराहनीय है।
क्यों देखें :
मट्टो की साइकिल एक ऐसे मजदूर के मजबूरी की कहानी जो कि आपकी आंखें नम कर देगी। फिल्म का मजबूत डायरेक्शन और प्रकाश झा की बेहतरीन अदाकारी फिल्म को मस्ट वॉच बनाती है। अगर आप प्रकाश झा के डायरेक्शन के दीवाने हैं और उनकी बेहतरीन अदाकारी देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।