राज एक्सप्रेस। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फैंस फॉलोविंग हर जगह है। फैंस उनकी आने वाली फिल्मों को बेसब्री से इंतजार करते हैं। महेश बाबू, जिन्होंने पिछली बार 'सरिलरु नीकेवरु' में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था, अब अपनी आगामी फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' (Sarkaru Vaari Paata) में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसका सभी को इंतजार था। फिल्म में महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
महेश बाबू ने दी जानकारी:
फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' के ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी महेश बाबू ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, "12 मई को सिनेमाघरों में हमारी मुलाकात पक्की है!" इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के ट्रेलर की लिंक शेयर की है।
सुपरस्टार महेश बाबू और कीर्ति सुरेश की एक्शन और पारिवारिक मनोरंजन फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' 2022 की बहुप्रतीक्षित तेलुगु फिल्मों में से एक है। निर्देशक परशुराम द्वारा अभिनीत, निर्माताओं ने आखिरकार ट्रेलर का अनावरण कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर में बहुत ही शानदार है। ट्रेलर की महेश बाबू की स्टाइलिश एंट्री और स्टंट मुख्य आकर्षण हैं। ट्रेलर कीर्ति और महेश की केमिस्ट्री जादुई लग रही है। फिल्म की कहानी एक बैंक डकैती के इर्द-गिर्द घूमती है और ट्रेलर हमें कई भारी-भरकम एक्शन दृश्यों की झलक देता है।
गीता गोविंदम फेम परशुराम द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में महेश बाबू दमदार एक्टिंग में दिखाई दे रहें हैं। मुख्य भूमिका निभाने के अलावा, महेश ने मिथ्री मूवी मेकर और 14 रील्स प्लस के साथ फिल्म का सह-निर्माण भी किया है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वेनेला किशोर, महेश मांजरेकर, सुब्बाराजू और रवि प्रकाश शामिल हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म:
फिल्म का शानदार ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद ये देखना बेहद दिलचल्प होगा कि, साउथ की बाकी फिल्मों की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा कर पाती है या नहीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।