Lantrani Review : समाज की सच्चाइयों को व्यंग्यात्मक रूप से दर्शाती है लंतरानी
लंतरानी(3 / 5)
स्टार कास्ट - जॉनी लीवर, जिशु सेन गुप्ता, जितेंद्र कुमार
डायरेक्टर - कौशिक गांगुली, गुरविंदर सिंह, भास्कर हजारिका
प्रोड्यूसर - प्रणय गर्ग, पीयूष दिनेश गुप्ता
प्लेटफार्म - जी5
स्टोरी
फिल्म की कहानी तीन अलग-अलग कहानियों में दिखाई गई है। इन तीनों कहानियों में से बेस्ट जॉनी लीवर की कहानी हुड़ हुड़ दबंग है। सबसे पहले बात करते हैं, जॉनी लीवर स्टारर स्टोरी की। कहानी में दिखाया गया है कि जॉनी लीवर का किरदार जिसने अपनी पूरी नौकरी के दौरान सिर्फ डेस्क पर काम किया है, उसे एक क्रिमिनल यानी कि जिशु सेन गुप्ता को जेल से कोर्ट लेकर जाना है और सेफ्टी के लिए उसके पास सिर्फ एक पिस्तौल है जिसमें सिर्फ एक गोली है। दूसरी स्टोरी का नाम धरना मना है और कहानी में जितेंद्र कुमार और साउथ एक्ट्रेस निमिशा सजायन लोअर कास्ट से हैं और पंचायत का चुनाव उनकी पत्नी जीत चुकी है लेकिन उन्हें खुद का अकाउंट खुलवाने के लिए बाकी के बचे चार पंचों की साइन चाहिए लेकिन कोई भी पंच साइन करने के लिए तैयार नहीं है। इस बात के विरोध में जितेंद्र कुमार और निमिशा का किरदार हड़ताल पर है लेकिन पांच साल कार्यकाल पूरा भी हो जाता है लेकिन कोई भी पंच साइन नहीं करता। तीसरी कहानी का नाम सैनिटाइज समाचार है और इस कहानी में एक न्यूज चैनल की दुर्दशा दिखाई गई है जो कि कोरोना के दौरान बंद होने की कगार पर है और सभी स्टाफ नमकीन और पापड़ बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। फिर कैसे भी करके चैनल हेड बोलोराम दास एक स्पॉन्सर लाते हैं लेकिन चैनल की स्टार एंकर को कोराेना हो गया है। अब इन तीनों कहानियों में आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन
फिल्म की तीनों कहानियों को अलग-अलग डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है। सभी का डायरेक्शन ठीक है लेकिन कौशिक गांगुली की कहानी हुड़ हुड़ दबंग में उनका डायरेक्शन ज्यादा प्रभावित करता है। कौशिक गांगुली की कहानी देश के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को काफी दयनीय दिखाता है जो कि काफी हद तक सही भी है। गुल्लक जैसी सीरीज के राइटर दुर्गेश सिंह इस फिल्म के राइटर हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले और सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म में शामिल सभी कहानियों के डायलॉग भी ठीक बन पड़े हैं। गुरविंदर सिंह और भास्कर हजारिका की भी कहानियां एंटरटेन करती है।
परफॉर्मेंस
जॉनी लीवर को हमेशा लोगों ने कॉमेडी करते हुए देखा है लेकिन यकीन मानिए अगर आप इस फिल्म में जॉनी लीवर की परफॉर्मेंस देख लेंगे तो उनके मुरीद हो जाएंगे। जिशु सेन गुप्ता ने भी बढ़िया काम किया है। बोलोराम दास ने भी चैनल हेड के रोल में अच्छा काम किया है। जितेंद्र कुमार और निमिशा सजायन का काम शानदार है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।
क्यों देखें
लंतरानी एक एंथॉलॉजी फिल्म है जो तीन अलग-अलग कहानियों को दिखाती है। यह फिल्म देश के उन छोटे शहरों और गांवों के हालातों को दिखाती है जहां लोग अपनी जीविका के लिए सर्वाइव कर रहे हैं। अगर आप भी छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले लोगों के स्ट्रगल को देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।