Lootcase Release Date: बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू की अपकमिंग फिल्म 'लूटकेस' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। कोरोना वायरस के कारण इस वक्त सिनेमा घर बंद हैं, जिसकी वजह से ये फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि, कुणाल खेमू की ये फिल्म 31 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर आएगी। फिल्म में कुणाल खेमू, रणवीर शौरी, रसिका दुग्गल, विजय राज, गजराव राव जैसे कलाकार नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है।
कुणाल खेमू ने दी जानकारी:
कुणाल खेमू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म 'लूटकेस' के रिलीज डेट के बारे में बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "इस खबर को शेयर करते हुए मैं बहुत खुश हूं। इस दिन का इंतजार कर रहा हूं। हम ला रहे हैं लूटकेस सीधे आपके घर सुरक्षित ढंग से। तो आपकी और मेरी एक मूवी डेट 31 जुलाई को मिलते हैं।"
कैसा है पोस्टर:
कुणाल खेमू ने रिलीज डेट के साथ पोस्टर भी शेयर किया है। सामने आए इस पोस्टर में कुणाल और रसिका हाथ में एक विशाल सूटकेस लिए दिख रहे हैं। बैकग्राउंड एक बड़े शहर की चौपाल प्रतीत होता है, जिसमें बैंक नोट जमीन पर फैले हुए हैं। पोस्टर के नीचे, हम रणवीर और विजय को अपनी-अपनी पिस्तौल के साथ निशाना बनाते हुए देखते हैं जबकि गजराज केंद्र में मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं।
फिल्म की कहानी:
आपको बता दें कि, 'लुटकेस' में एक मध्यम आयु वर्ग के पारिवारिक व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है। यह हंसी से भरपूर फिल्म है, जिसमें व्यक्ति को पैसों से भरा सूटकेस मिल जाता है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आया है। कुणाल खेमू को लंबे वक्त बाद कॉमेडी फिल्म में देखना दर्शकों के लिए एक्साइटिंग है।
ये फिल्में भी ओटीटी पर होंगी रिलीज:
कुणाल खेमू की इस फिल्म के अलावा अन्य बॉलीवुड फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, अभिषेक बच्चन की द बिग बुल, अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, आलिया भट्ट की सड़क 2, विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज, विद्या बालन की शकुंतला देवी शामिल है। हाल ही में ओटीटी पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' को रिलीज किया गया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।