बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'KGF 2' की कमाई, 300 करोड़ के क्लब में पहुंची फिल्म

यश (Yash) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने हिंदी में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'KGF 2' की कमाई
बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'KGF 2' की कमाईSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। साउथ सुपरस्टार यश (Yash) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 'KGF Chapter 2' लगातार दूसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों में काबिज है और ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसका क्रेज आज भी कायम है। 'KGF: चैप्टर 2' को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त तारीफ मिल रही है।

300 करोड़ के क्लब में पहुंची फिल्म:

फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी अपना जादू कायम रखा। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार को बीते दिन की तरह ही शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।

तरण आदर्श ने शेयर किया कमाई का आंकड़ा:

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, जिसके साथ उन्होंने फिल्म के हिदीं बेल्ट की कमाई आंकड़ा भी शेयर किया है-

  • पहले दिन (गुरुवार) 50 करोड़ रुपए

  • दूसरे दिन (शुक्रवार) 100करोड़

  • चौथे दिन (रविवार) 150 करोड़

  • 5वें दिन (सोमवार) 200 करोड़

  • 6वें दिन (मंगलवार) 225 करोड़

  • 7वें दिन यानी बुधवार को 250 करोड़

  • 9वें दिन (शुक्रवार) 275 करोड़

  • 11वें दिन (रविवार) 300 करोड़

वहीं अगर फिल्म 'KGF 2' के बारे में बात करें, तो यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई यश की सुपरहिट फिल्म 'KGF' का सीक्वल है। फिल्म में यश मुख्य किरदार में हैं। वहीं, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि सहित कई कलाकार भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ये फिल्म रॉकी के उदय और उसके दुश्मनों के साथ मुठभेड़ की कहानी है। फिल्म में यश और संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, मालविका अविनाश, प्रकाश राज, जॉन कोकेन और सरन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म 'KGF 2' को भारी भरकम बजट में बनाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com