बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उनकी एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को हर कोई पसंद का रहा है। कंगना रनौत एक बार फिर एक दमदार किरदार में दिखाई देंगी। खबर आई है कि, कंगना रनौत सीता (Sita) के रोल में नजर आएंगी, उनके नाम पर मुहर लग गई है।
कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट:
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, वो सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं। कंगना साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ फिल्म 'सीता- द इनकारनेशन' (Sita- The Incarnation) में नजर आने वाली हैं।
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। कंगना ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "सीता राम के आशीर्वाद के साथ फिल्म 'The Incarnation Sita' में टाइटल रोल मिलने के लिए और बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने लिए खुश हूं। जय सिया राम।"
प्रोड्यूसर सलोनी शर्मा ने कही यह बात:
इस खबर को कन्फर्म करते हुए फिल्म को प्रड्यूस कर रहे एसएस स्टूडियो की प्रोड्यूसर सलोनी शर्मा ने कहा, "एक महिला के तौर पर मैं कंगना रनौत का स्वागत कर इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती। फिल्म 'The Incarnation Sita' में कंगना भारतीय महिला की निडर छवि को दर्शाएंगी।"
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म:
वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें, तो फिल्म की कहानी 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म लिखने वाले लेखक और डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद को दी गई है। फिल्म के डायलॉग्स मनोज मुंतशिर लिखेंगे। वहीं डायरेक्शन अलौकिक देसाई करेंगे। फिल्म की बाकी कास्ट और शूटिंग डिटेल्स भी जल्द ही सामने आएंगी। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी।
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म:
वहीं अगर कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल में उनकी फिल्म 'थलाइवी' रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाया है। इस फिल्म के अलावा कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' में भी नजर आएंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।