देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले के चलते एक बार फिर बॉलिवुड फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जे.जयललिता की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था और इसे लेकर फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड थे।
मेकर्स ने जारी किया बयान:
मेकर्स ने इस बारे में अपना बयान जारी करते हुए कहा, "डियर ऑडियंस, हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि, थलाइवी के ट्रेलर को आपका जबरदस्त रिस्पॉन्स और बेशर्त प्यार मिला है। एक टीम के तौर पर इस फिल्म को बनाने में हमने बहुत से परित्याग किए हैं और हम शुक्रगुजार हैं हमारी कास्ट और क्रू के हर एक सदस्य के जिन्होंने हर चुनौतीपूर्ण स्थिति में हमें सपोर्ट करते हुए इसे एक शानदार सफर बनाया।"
मेकर्स ने बताया:
मेकर्स ने बताया कि, क्योंकि फिल्म को कई भाषाओं में बनाया गया है इसलिए वे चाहते हैं कि इसे सभी भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाए। लेकिन प्रिकॉशन्स व लॉकडाउन्स के बावूजद कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते रिलीज डेट को टाला जा रहा है। मेकर्स ने लिखा, "हालांकि हमारी फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन हम सरकार के नियमों और शर्तों का पालन करना चाहते हैं और इसीलिए थलाइवी की रिलीज डेट पोस्टपोन की जा रही है।"
जल्द जारी होगी नई रिलीज डेट:
वहीं अब 23 अप्रैल की बजाय फिल्म कब रिलीज़ होगी इसका ऐलान भी नहीं किया गया है। आगे के हालात के मद्देनज़र ही ये फैसला लिया जाएगा। फिलहाल पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खासतौर से महाराष्ट्र में हाल सबसे बुरा है। यही कारण है कि वहां नाइट कर्फ्यू के साथ साथ वीकेंड लॉकडाउन भी किया गया है।
इन फिल्मों की भी टली डेट:
बता दें कि, फिल्म 'थलाइवी' के पहले अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' की भी रिलीज टाल दी गई है। रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म बीते साल मार्च में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है। वहीं 'सूर्यवंशी' के अलावा अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' की भी रिलीज डेट टल चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।