इस दिन थिएटर में रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म Thalaivi, एक्ट्रेस ने दी जानकारी
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी समय से अपनी फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर शेयर करने के साथ दी है। उनकी ये फिल्म तीन भाषाओं यानी हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर बहुत ही दिलचस्प है, इसमें एक्टर अरविंद स्वामी भी नजर आ रहे हैं। सामने आया पोस्टर फैंस खूब पसंद कर रहें हैं। कंगना रनौत की यह बहुप्रतिक्षित फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
10 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म:
कंगना रनौत ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इस आइकॉनिक पर्सनैलिटी की कहानी बड़ी स्क्रीन पर दिखने की हकदार है। थलाइवी के लिए रास्ता बनाएं, क्योंकि वह सिनेमा की दुनिया में एक सुपरस्टार की प्रविष्टि करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वो जगह जहां पर उनका हमेशा से दबदबा रहा है। 'थलाइवी' 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।"
बता दें कि, पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि, कंगना की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी, लेकिन कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इन अटकलों को खारिज कर दिया था। कंगना ने कहा था कि, उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी कंगना ने फिल्मों को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने पर जोर दिया था।
आपको बता दें कि, कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' इस साल की शुरुआत में 23 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के दूसरी लहर के चलते फिल्म के रिलीज डेट को टाल दिया गया। फिल्म का ट्रेलर मार्च के आखिर में रिलीज कर दिया गया था, जिसे काफी तारीफें मिली थीं। इस फिल्म का पहला गाना भी 2 अप्रैल को रिलीज हो चुका है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।