इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म और तमिलनाडु की लीजेंड मुख्य मंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर 23 मार्च 2021 को कंगना के जन्मदिवस के मौके पर एक ही दिन चेन्नई और मुम्बई में लॉन्च किया जाएगा। मौके पर खास तौर पर कंगना रनौत मौजूद रहेंगी, जिनके साथ फिल्म के डायरेक्टर विजय और प्रोड्यूसर की मौजूदगी रहेगी।
डायरेक्टर विजय ने कहा:
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को लेकर डायरेक्टर विजय कहते है, "थलाइवी फिल्म एक ऐसे प्रचंड बहुविख्यात, प्रभावशाली और करोड़ों की प्रेरणास्रोत रह चुकी जयललिता की अमर गाथा हैं। हम चाहते थे कि ट्रेलर का आयोजन भी प्रचंड होना चाहिए। जया मैडम सिर्फ तमिलनाडु के लोगों को लिए एक पूजित शख्सियत नहीं थी, बल्कि उनकी आभा पूरे भारत तक फैली थी इसीलिए चेन्नई के साथ-साथ मुम्बई में भी फिल्म के ट्रेलर का आयोजन किया गया है।"
कंगना को लेकर कही यह बात:
कंगना एक अद्भुत अदाकारा हैं, जो हर किरदार को बहुत ही आसानी से निभा लेती हैं। थलाइवी के लिए कंगना ने जी तोड़ मेहनत की है और जया मैडम के हाव-भाव को अपने आप मे उतारकर उसके साथ पूरा न्याय किया है। विष्णु सर और शैलेश आर सिंह के साथ काम करना सपने जैसा है जिन्होंने इतने बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने में पूरा सहयोग किया। हम सब बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे सब कुछ सही तरीके से हो और फिल्म सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचे। हमने कोरोना को लेकर हर एख़्तियार बरतें और आगे भी करते रहेंगे ताकि ट्रेलर रिलीज से लेकर फिल्म रिलीज तक हर मौके को कोताही और सुरक्षा के साथ शानदार बना सके।"
जयललिता के जीवन पर आधारित हैं फिल्म:
'थलाइवी' फिल्म लेजेंडरी अभिनेत्री और फिर राजनेता बनी जयललिता के जीवन की कहानी पर आधारित हैं, जिसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। जयललिता के फिल्मो में संघर्ष करने के दिनों से सफलता की बुलन्दियों तक और फिर देश की सबसे प्रभावशाली राजनेता बनकर अमूल्य छाप छोड़ने के इस सफर को पूरा देश जल्द ही देखेगा।
हाल ही में दिवंगत लीडर जयललिता के जयंती पर फिल्म के मेकर्स ने trilingual फिल्म 'थलाइवी' को 23 अप्रैल 2021को पैन इंडिया रिलीज करने की घोषणा भी की।
कब रिलीज होगी फिल्म:
'थलाइवी' फिल्म को पेश किया जा रहा है विबरी मोशन पिक्चर्स, कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियोज के साथ जिमसें एसोसिएट हैं, गोथिक एंटरटेनमेंट और स्प्रिंट फिल्म्स। फिल्म को प्रोड्यूस किया गया हैं विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह ने। इसे को-प्रोड्यूस किया है, हितेश ठक्कर और तिरुमल रेड्डी ने। फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में ज़ी स्टूडियोस के द्वारा 23 अप्रैल 2021 को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।