जंगली पिक्चर्स ने किया अपने अगले प्रोजेक्ट 'क्लिक शंकर' का ऐलान, ये कलाकार आएंगे नजर

जंगली पिक्चर्स ने अपनी अगले कॉन्सेप्ट थ्रिलर 'क्लिक शंकर' (Click Shankar) की घोषणा की है। इस फिल्म का निर्देशन बालाजी मोहन (Balaji Mohan) करने वाले हैं।
जंगली पिक्चर्स ने किया अपने अगले प्रोजेक्ट 'क्लिक शंकर' का ऐलान
जंगली पिक्चर्स ने किया अपने अगले प्रोजेक्ट 'क्लिक शंकर' का ऐलानSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड फिल्म 'राज़ी', 'तलवार', 'बधाई हो' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों के निर्माता जंगली पिक्चर्स अब अपनी अगले कॉन्सेप्ट थ्रिलर पर काम करने के लिए तैयार हैं। फिल्मों के अपनी शानदार कैटलॉग के लिए जानी जाने वाली, जंगली पिक्चर्स ने अपनी अगली हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'क्लिक शंकर' (Click Shankar) है।

बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन प्रशंसित निर्देशक बालाजी मोहन करेंगे, जो 'मारी 1', 'मारी 2' और 'कधलील सोधप्पुवधु येप्पादी' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कहानी और पटकथा बालाजी मोहन के साथ बिंकी मेंडेज़ द्वारा लिखी गई है और फिल्म के संवाद सुमित अरोड़ा और सूरज ज्ञानानी द्वारा किया गया है।

फिल्म की कहानी:

इस फिल्म का मुख्य किरदार शंकर रेबेरो होगा। फिल्म 'क्लिक शंकर' एक पुलिस वाले कि कहानी है, जो सिर्फ एक बार का देखा हुआ कोई सीन हमेशा के लिए याद रख सकता है, साथ ही टच, वॉइस, टेस्ट और स्मेल को भी वो कभी नही भूल सकता है। उसकी फोटोग्राफिक मेमोरी रिकॉल से भी तेज एक क्लिक पर उसकी आंखों में वो सब बस जाता है, जो उसने कभी देखा, सुना या महसूस किया होता है। फिल्म 'क्लिक शंकर' के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए जानकारी शेयर की है।

निर्देशक बालाजी मोहन ने कही यह बात:

निर्देशक बालाजी मोहन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, "इस फिल्म को बनाने के लिए एक अलग नजरिए की आवश्यकता थी। दर्शक फिल्म में कॉमेडी का भी आनंद ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि, ये तालमेल जंगली पिक्चर्स टीम के अलावा किसी और के साथ बेहतर मेल नहीं खा सकता था और उनके साथ इस परियोजना को विकसित करना एक शानदार अनुभव रहा है। मेरे लिए हिंदी सिनेमा में अपनी शुरूआत करने के लिए यह एकदम सही फिल्म है।

जंगली पिक्चर्स की सीईओ ने कही यह बात:

वहीं जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे ने कहा कि, "क्लिक शंकर की अवधारणा एक चरित्र संचालित फ्रेंचाइजी के रूप में जंगली पिक्चर्स की रचनात्मक टीम के भीतर से उत्पन्न हुई। बालाजी की व्यावसायिक संवेदनाओं और अच्छी तरह से परिभाषित द्रव्यमान की महारत के साथ कहानी और पटकथा पर बिंकी की विशिष्ट लेखन विशेषज्ञता, अपील ने इस फिल्म की कथा को बढ़ाया है। सुमित और सूरज ने इसे तीखे और मनोरंजक संवादों के साथ अगले स्तर पर लिया है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि, इस थ्रिलर शैली में दिल है, जो इसे कुछ अनोखा बनाने का एक रोमांचक अवसर बनाता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com