'इंडिया लॉकडाउन' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे प्रतीक, श्वेता और अहाना
राज एक्सप्रेस। डिजिटल प्लेटफार्म जी5 ने आज अपनी नवीनतम ओरिजिनल फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित, यह डायरेक्ट-टू-डिजिटल फ़िल्म, कोविड महामारी और भारत के लोगों पर उसके असर पर पहली हिंदी फीचर फिल्म है। मधुर भंडारकर के साथ अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखी गई, इस ZEE5 ओरिजिनल फिल्म में श्वेता बासु प्रसाद, अहाना कुमरा, प्रतीक बब्बर, साई ताम्हनकर और प्रकाश बालेवाड़ी मुख्य भूमिकाओं में हैं और ऋषिता भट्ट एक खास भूमिका में हैं।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद श्वेता बासु प्रसाद ने कहा, "वेश्याओं के साथ-साथ हम सभी ने अनिश्चितता से भरे एक लॉकडाउन का अनुभव किया है। जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने एक वेश्या की भूमिका निभाने के लिए कैसे तैयारी की, तो मैं बस इतना कहती हूं कि यह मेरे लिए बस एक क़िरदार है, एक ऐसे इंसान की कहानी और एक अभिनेत्री के तौर पर इतने अलग-अलग प्रकार के क़िरदार निभाने का सौभाग्य मिला है। मैंने इसके ऊपर बहुत काम किया, सच कहूं तो, मधुर सर और हमारी टीम के लोग मुझे मुंबई के कमाठीपुरा ले गए, जहाँ मैं कुछ वेश्याओं से मिली और उनकी भाषा, हाव-भाव और तौर-तरीकों को समझने की कोशिश की। मुझे यह भी एहसास हुआ कि इंसानी भावनायें एक सार्वभौमिक अनुभव है। चाहे वे इसे पढ़ने वाले इंसान हों या कोई धंधा करने वाली वेश्या हो। लॉकडाउन के दौरान बनी हर किसी की कहानियों को सुनाया जाना चाहिए।"
अहाना कुमरा ने कहा, "चिंता और अवसाद की तरह ही महामारी के दौरान अकेलापन चर्चा का एक बहुत ही ज़रूरी मुद्दा बन गया। इंडिया लॉकडाउन में मेरी कहानी ठीक उसी बात को उजागर करती है। मैं एक पायलट की अहम भूमिका निभा रही हूं, जो कि एक बेहद आत्मनिर्भर महिला है जो अपने रास्ते ख़ुद बनाती है, जिसका एक शानदार, फलता-फूलता करियर है और जब महामारी आती है तो सब कुछ थम जाता है। मेरी कहानी यह बताती है कि कैसे वो अकेलेपन का सामना करती है और कैसे वह लॉकडाउन के दौरान एक साथ खोजने की कोशिश करती है। यह एक बहुत ही दिलचस्प हिस्सा है और मुझे मधुर सर के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। वे औरतों पर आधारित विषयों पर काम करते हैं और अपनी कहानियों में महिलाओं को चित्रित करना उन्हें पसंद है और मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आयेगी और लोग फिल्म के सभी क़िरदारों में खुद को देख पायेंगे।"
प्रतीक बब्बर ने बताया, “2020 में लगाए गए लॉकडाउन के कारण दूसरे शहरों से आये मज़दूरों की हालत के बारे में हम सभी ने पढ़ा है, लेकिन 2 साल बाद मधुर भंडारकर की फिल्म में उनको सामने लाने की मैंने उम्मीद नहीं की थी। इंडिया लॉकडाउन में बाहर से आए एक मज़दूर के तौर पर मेरे क़िरदार ने मुझे उनके करीब आने और यह महसूस करने का मौका दिया कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी के 2 सबसे मुश्किल सालों के दौरान सबसे ज़्यादा अनिश्चितताओं और संघर्षों को महसूस किया। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़ जायेगी और हम एक-दूसरे के साथ अधिक सहानुभूति भरा बर्ताव करें।
साई ताम्हनकर ने कहा, “यह फिल्म बेबाक़, व्यावहारिक और भावनाओं से भरपूर है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं, इसने मुझे जीनियस मधुर भंडारकर के साथ काम करने का मौका दिया, जो दर्शकों की नब्ज़ को समझते हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या पसंद है और वे किस बात से ख़ुद को जोड़ेंगे। उनके पास एक्टरों के असली हुनर को बाहर निकालने और उन्हें वास्तविक और सहज बनाने की क्षमता है।
बता दें कि 'इंडिया लॉकडाउन' 2 दिसंबर 2022 को ZEE5 पर प्रीमियर होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।