जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'गुंजन सक्सेना' को लेकर चर्चा में बनी हुईं है। ये फिल्म आज यानी बुधवार को नेटफ्लिक्स रिलीज हो गई है, लेकिन रिलीज के साथ ये फिल्म विवादों में घिर गई है। भारतीय वायुसेना ने फिल्म में उसे 'बेवजह निगेटिव' दिखाने की शिकायत की है। IAF की तरफ से सेंसर बोर्ड को एक चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई गई है।
फिल्म IAF अधिकारी गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित हैं, जो 1999 करगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाली पहली महिला पायलट थीं। फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रॉडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। IAF से पहले रक्षा मंत्रालय भी वेब सीरीज में सेनाओं को दिखाने को लेकर आपत्ति जाहिर कर चुका है।
सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र:
सेंसर बोर्ड को लिखे अपने पत्र में आईएएफ ने कहा है, "धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रामाणिकता के साथ भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व करने के लिए सहमति व्यक्त की थी और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए थे कि, यह फिल्म अगली पीढ़ी के अधिकारियों को प्रेरित करने में मदद करें। लेकिन, हाल ही में जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया तो इसे देखकर अनुमान लगाया गया कि, फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग लगता है, जैसे फिल्म में भारतीय वायुसेना की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है।"
वायुसेना का कहना:
फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में महिलाओं से एयरफोर्स के रवैये को लेकर वायुसेना का कहना है, "हमारा संगठन जेंडर बायस्ड नहीं हैं भारतीय वायुसेना पुरुष और महिला कर्मियों दोनों को समान अवसर देती है।" IAF ने अपने पत्र में धर्मा प्रोडक्शंस से आपत्तिजनक सीन को हटाने और फिल्म में जरूरी सुधार की सलाह भी दी है। बता दें, बीते 1 अगस्त को ही जाह्नवी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।