राज एक्सप्रेस। सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट किया जा रहा है। आए दिन ट्विटर पर किसी न किसी फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है। कुछ दिनों से आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का बायकॉट किया जा रहा है। इसके अलावा अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) का बायकॉट किया गया था। अब इस लिस्ट में अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें, सोशल मीडिया पर #BoycottVikramVedha ट्रेंड कर रहा है।
क्या है मामला:
दरअसल, काफी समय से आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का बहिष्कार किया जा रहा है। हालांकि, समीक्षकों ने इस फिल्म की काफी तारीफ की है। साथ ही बॉलीवुड सितारों ने भी आमिर खान की इसके लिए तारीफ की है। हाल में ही ऋतिक रोशन ने 'लाल सिंह चड्ढा' की तारीफ की थी। जिसके बाद ट्विटर पर यूजर्स ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' की ही बायकॉट करना शुरू कर दिया।
ऋतिक रोशन ने किया 'लाल सिंह चड्ढा' का सपोर्ट:
ऋतिक रोशन ने 13 अगस्त 2022 को ट्विटर पर 'लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "मैंने हाल में ही 'लाल सिंह चड्ढा' देखी। मैंने इस फिल्म का दिल महसूस किया। एक-एक धड़कन महसूस की जा सकती है। ये फिल्म वाकई शानदार फिल्म है। कोई भी इस बढ़िया फिल्म को मिस मत कीजिए। जाइए, जाइए, इसे देखिए और इसकी खूबसूरती को महसूस कीजिए।"
यूजर्स ने जताई नाराजगी:
सोशल मीडिया यूजर्स को ऋतिक रोशन का आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का सपोर्ट करना पसंद नहीं आया और एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' के खिलाफ फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर #BoycottVikramVedha ट्रेंड कर रहें हैं।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन:
एक सोशल मीडिया यूजर ने ऋतिक रोशन की फिल्म को लेकर कमेंट कर कहा, "कोई ये रीमेक फिल्म भला क्यों देखेगा, जबकि इसकी क्लासिक ऑरिजनल फिल्म पहले से ही हिंदी में मौजूद है। बॉयकॉट विक्रम वेधा।" वहीं, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आपकी अगली फ़िल्म कौन सी आ रही है उसका भी बोयकोट करेंगे।"
एक दूसरे यूजर ने ऋतिक रोशन की फिल्म को लेकर कमेंट करते हुए कहा कि, "बॉलीवुड वाले कर ही क्या रह हैं, सिर्फ रीमेक्स ही तो बना रहे हैं। बॉयकॉट करो हर फिल्म को।"
जानकारी के लिए बता दें कि, ये फिल्म विजय सेतुपति और आर माधवन स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को तमिल भाषा में भी इसी नाम से ही बनाया गया था। फिल्म को ऑरिजनल फिल्म की निर्देशक जोड़ी ने ही डायरेक्ट किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।