Hindutva Review
Hindutva ReviewSyed Dabeer Hussain - RE

Hindutva Review : हिंदू होने का मतलब समझाती है फिल्म हिंदुत्व

एक्टर आशीष शर्मा, एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया अभिनीत और करन राजदान द्वारा निर्देशित फिल्म हिंदुत्व आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
Published on
हिंदुत्व(3 / 5)

स्टार कास्ट : आशीष शर्मा, सोनारिका भदोरिया, अंकित राज

डायरेक्टर : करन राजदान

प्रोड्यूसर : करन राजदान, सचिन चौधरी

स्टोरी :

फिल्म की कहानी उत्तराखंड में बेस्ड है, जहां की यूनिवर्सिटी में छात्र संघ नेता समीर सिद्दीकी (अंकित राज) का बोलबाला है। समीर का यह मानना है कि भारत देश में मुस्लिमों पर काफी अत्याचार हुए हैं, इसलिए उसे हिंदुओं से काफी नफरत है। समीर की इस सोच का सपोर्ट उसकी प्रेमिका सपना गुप्ता (सोनारिका भदोरिया) भी करती है लेकिन वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाला समीर का बचपन का दोस्त भरत शास्त्री( आशीष शर्मा) समीर की सोच से सहमत नहीं है। कहानी आगे बढ़ती है और भरत यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट के चुनाव में समीर के खिलाफ खड़ा होने का फैसला करता है। जब यह बात समीर को पता चलती है तो वो भरत को चुनाव में न खड़ा होने की सलाह देता है, लेकिन भरत समीर की बात नहीं मानता जिससे समीर की प्रेमिका सपना भरत से काफी नफरत करने लगती है। अब आगे क्या होगा, यूनिवर्सिटी चुनाव में किसकी जीत होगी और क्या कभी भरत के प्रति सपना की नफरत बदलेगी, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट करन राजदान ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले बढ़िया है और सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट जबरदस्त है, लेकिन सेकंड पार्ट में फिल्म थोड़ी सी स्लो हो जाती है। फिल्म के डायलॉग लाजवाब हैं जिसे सुनकर आप सीटियां मारने पर मजबूत हो सकते हैं। फिल्म का म्यूजिक भी काफी अच्छा है, खासतौर पर फिल्म का टाइटल सॉन्ग।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म के हीरो आशीष शर्मा ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म में उनकी डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त है। फिल्म में विलेन का रोल कर रहे एक्टर अंकित राज ने भी जबरदस्त काम किया है। फिल्म की हीरोइन सोनारिका भदोरिया ने भी बढ़िया काम किया है। फिल्म में वो काफी खूबसूरत भी नजर आ रही हैं। गोविंद नामदेव और दीपिका चिखलिया ने भी सराहनीय काम किया है। अनूप जलोटा ने आशीष शर्मा के पिता के रोल को बखूबी निभाया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें :

हिंदुत्व हिंदू धर्म के गौरव की बात करती है। फिल्म लोगों को बताती है कि हिंदू धर्म सबसे महान धर्म है और हिंदुओं को अपने धर्म पर गर्व महसूस करना चाहिए। फिल्म यह भी बताती है कि अब समय आ गया है कि सभी हिंदू एकजुट होकर अपने धर्म की लड़ाई लड़े नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब भारत देश भी एक इस्लाम देश बन जाएगा। इसलिए अगर आपको अपने हिंदू होने पर गर्व महसूस होता है तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com