साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है। 'पुष्पा' की सफलता को देखने के बाद मेकर्स ने फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (Ala Vaikunthapurramuloo) के हिंदी वर्जन को रिलीज करने का फैसला किया है। ये फिल्म 26 जनवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इसी बीच खबर आई है कि, अब इस रिलीज को रोक दिया गया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) के प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माता मनीष शाह ने लंबी बातचीत के बाद यह फैसला लिया है।
मेकर्स ने किया ऐलान:
अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी वर्जन अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। मेकर्स द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, "शहजादा के निर्माताओं के साथ गोल्डमाइंस के प्रमोटर मनीष शाह ने संयुक्त रूप से अला वैकुंठपुरमुलु के हिंदी वर्जन को थिएटर में रिलीज नहीं करने का फैसला किया है। शहजादा के मेकर्स मनीष शाह के शुक्रगुजार हैं कि, उन्होंने इस पर सहमति जताई। गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के प्रमुख मनीष शाह के पास 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी राइट्स हैं।"
बता दें कि, फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक इन दिनों फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'शहजादा' के नाम से बन रही है। फिल्म में कार्तिक के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं। ऐसे में फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज करना शहजादा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से सही नहीं होगा। 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी वर्जन के राइट्स मनीष शाह के पास हैं। मनीष के पास 'शहजादा' के भी राइट्स हैं और दोनों ही अल्लू अरविंद द्वारा उन्हें बेचे गए हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' को अल्लू अरविंद, भूषण कुमार और अमन गिल संग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित अला वैकुंठपुरमुलु में पूजा हेगड़े ने फीमेल लीड रोल निभाया था। वहीं, तब्बू और मुरली शर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्माण अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने किया था, जो तेलुगू सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।