हिंदी में OTT पर रिलीज होगी 'थुनिवु'
हिंदी में OTT पर रिलीज होगी 'थुनिवु'Social Media

अजीत के फैंस के लिए खुशखबरी! हिंदी में OTT पर रिलीज होगी 'थुनिवु', जानिये कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

साउथ सुपरस्टार अजीत के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। खबर है कि, हिंदी में ओटीटी पर रिलीज होने वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है।
Published on

राज एक्सप्रेस। साउथ सुपरस्टार अजीत की फैन फॉलोइंग हर तरफ है। फैंस उनके लुक और उनके फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। इसके साथ ही उनके आने वाली फिल्मों का इंतजार करते हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म 'थुनिवु' रिलीज हुई थी, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। हालांकि, ये फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी, जिसकी वजह कुछ लोगों ने फिल्म देखी है, तो वहीं कुछ लोग इस फिल्म को नहीं देख पाए होंगे। ऐसे में फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। खबर है कि, दुनियाभर में तहलका मचाने वाली तमिल फिल्म 'थुनिवु' हिंदी में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है।

नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम:

बता दें कि, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि, साउथ अभिनेता अजीत की फिल्म 'थुनिवु' हिंदी में रिलीज की जाएगी। जानकारी के अनुसार, फिल्म 8 फरवरी को प्लेटफॉर्म पर आएगी और तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के साथ हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है। एच विनोद निर्देशित 'थुनिवु' का निर्माण बोनी कपूर ने किया है। फिल्म 4 हफ्तों बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की जा रही है।

एक्शन ड्रामा फिल्म है 'थुनिवु':

बता दें कि, फिल्म 'थुनिवु' हार्ड कोर एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें तमिल सुपरस्टार अजीत मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, मंजू वारियर ने फीमेल लीड रोल निभाया है। कुछ हैरान करने वाले ट्विस्ट्स एंड टर्न्स के साथ यह एक हाइस्ट ड्रामा है। अजीत ने फिल्म में जबरदस्त एक्शन किया है। फिल्म में अजित का सफ़ेद बाल और दाढ़ी के साथ उनका नया लुक देखने मिल रहा है, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।

वहीं, अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करे, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने महज 20 दिनों में लगभग 280 करोड़ का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था, जिसमें से लगभग 193 करोड़ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जमा किये थे। वहीं, फिल्म ने भारत में तीसरे हफ्ते में लगभग 4.50 करोड़ का कारोबार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com