Ghoomer Review
Ghoomer ReviewRaj Express

Ghoomer Review : स्ट्रगल और सपने पूरे होने की कहानी है घूमर

एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस सैयामी खेर स्टारर फिल्म घूमर आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
Published on
घूमर(3 / 5)

स्टार कास्ट : अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर

डायरेक्टर : आर बाल्की

प्रोड्यूसर : गौरी शिंदे, आर बाल्की

स्टोरी

फिल्म की कहानी अनीना (सैयामी खेर) की है जो कि वूमेन बैट्समैन है। अनिना का सिलेक्शन इंडियन विमेन क्रिकेट टीम में हो गया है, तभी वहां अचानक रिटायर्ड इंडियन बॉलर कोच पदम सिंह सोढी (अभिषेक बच्चन) आ जाता है और अनीना की इंसल्ट करने लगता है और कहता है कि उसका सिलेक्शन कैसे हो गया। गुस्से में आकर अनीना वहां से चली जाती है और अपने बॉयफ्रेंड जीत (अंगद बेदी) की गाड़ी में जा रही होती है कि उसका एक्सीडेंट हो जाता है। एक्सीडेंट में अनीना का राइट हैंड डैमेज हो जाता है और डॉक्टर को उसका राइट हैंड काटना पड़ता है। इस एक्सीडेंट के बाद अब अनीना जीना नहीं चाहती है लेकिन पदम सिंह सोढी उसे समझाता है कि अब वो उसे लेफ्ट आर्म बॉलर बनाएगा और आने वाले दस महीने के बाद इंडिया इंग्लैंड सीरीज में उसे खेलते हुए देखना चाहता है। अब क्या अनीना इंडिया इंग्लैंड सीरीज खेल पाएगी और अचानक से पदम सिंह सोढी अनीना की मदद करने का फैसला क्यों करता है। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट आर बाल्की ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही लाजवाब हैं। फिल्म के डायलॉग काफी अच्छे बन पड़े हैं और सुनने में भी अच्छे लगते हैं।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो अभिषेक बच्चन ने लाजवाब काम किया है। अपनी लाजवाब परफॉर्मेंस से अभिषेक ने यह साबित कर दिया है कि अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिले तो वो भी स्क्रीन पर जादू बिखेर सकते हैं। सैयामी खेर ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है और अपने किरदार को काफी अच्छे से परफार्म किया है। अंगद बेदी ने भी डिसेंट परफार्मेंस दी है। शबाना आजमी ने भी ठीक-ठाक परफॉर्मेंस दी है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें

घूमर स्पोर्ट्स पर बेस्ड बनी एक बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म से पहले भी क्रिकेट पर काफी फिल्में बन चुकी हैं लेकिन आर बाल्की का दमदार डायरेक्शन फिल्म को एक अलग लेवल पर ही लेकर गया है। फिल्म में इमोशंस की भरमार है जो कि फिल्म को मस्ट वॉच बनाता है। अगर आप भी एक लड़की के स्ट्रगल और उसके सपने को पूरा होते हुए देखना चाहते हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com