बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का प्रीमियर, भंसाली ने जताया आभार

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को लेकर खबर आई है कि, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा।
Gangubai Kathiawadi will premiere at Berlin Film Festival
Gangubai Kathiawadi will premiere at Berlin Film FestivalSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। फैंस उनकी इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। इसी बीच खबर आई है कि, सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा।

बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर:

बता दें कि, आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को Berlinale स्पेशल के हिस्से के रूप में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है, जो फिल्म समारोह का एक खास सेग्मेंट है। इसमें अनुकरणीय सिनेमा को प्रदर्शित किया जाता है। इस फिल्म की शूटिंग कोविड महामारी के दौरान हुई है, ये संजय लीला भंसाली की 10वीं फिल्म है।

संजय लीला भंसाली के लिए खास है फिल्म:

आपको बता दें कि, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए बहुत ही खास है। संजय लीला भंसाली के लिए ये खास इसलिए भी है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं। संजय लीला भंसाली कहते हैं, "गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब रही है और इस सपने को साकार करने के लिए मैंने और मेरी टीम ने अपना सब कुछ दिया है। हम प्रतिष्ठित बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म का प्रदर्शन करते हुए गर्व और सम्मान का अनुभव करते हैं।"

इस किताब की कहानी पर आधारित है फिल्म:

वहीं अगर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बारे में बात करेx, तो यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया भट्ट निभा रही हैं, उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे।

कब रिलीज हो रही है फिल्म:

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के रिलीज डेट की बात करें, तो ये फिल्म 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, शांतनु महेश्वरी और सीमा पहवा भी अहम किरदारों में हैं। वहीं, इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी कैमियो दिखाते दिखेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com