Chal Zindagi Poster Launch
Chal Zindagi Poster LaunchRaj Express

फिल्म 'चल जिंदगी' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ लॉन्च, सोशल मीडिया पर मची धूम

'चल ज़िंदगी' के ज़रिए कुमार सानू की बेटी शैनन के., एक्टर विवेक दहिया और बाल कलाकार विवान शर्मा बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू।
Published on

Chal Zindagi Poster Launch : जल्द रिलीज होने जा रही फ़िल्म 'चल ज़िंदगी' बॉलीवुड में बाइकर्स पर बनी अपनी तरह की अनूठी रोड ट्रिप फ़िल्म है। फ़िल्म का पहला पोस्टर आज सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। पोस्टर लॉन्च किये जाने के चंद घंटे के भीतर ही देखा गया कि इसे ख़ूब पसंद किया जा रहा है और इस पोस्टर‌ के आते ही सोशल मीडिया पर इसकी धूम मच गई है।

इस फ़िल्म में शैनन के., विवेक दहिया, संजय मिश्रा, मीता वशिष्ठ, विवान शर्मा, विक्रम सिंह और संदीप शर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस‌ फ़िल्म को विवान फ़िल्म्स प्रोडक्शन्स‌ के बैनर‌ तले बनाया गया है जिसे विवेक शर्मा ने निर्देशित किया है और प्रियांक जैन, प्रकाश राका, वैभव पंच और रितिका शर्मा ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है।

गौरतलब है कि दिग्गज गायक कुमार‌ सानू की बेटी शैनन के. 'चल ज़िंदगी' के ज़रिए‌ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वो ख़ुद ही हॉलीवुड में एक मशहूर सिंगर हैं जो अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में रहती हैं। वे हमेशा से ही हिंदी फ़िल्मों में काम करने की चाहत रखती थीं। शैनन के. ने फ़िल्म के सभी पांच गानों को गाने के साथ-साथ अपने पिता कुमार सानू के साथ एक ड्यूट भी गाया है। शैनन के. के साथ इस फ़िल्म के‌‌ माध्यम से लोकप्रिय एक्टर विवेक दहिया भी अपना डेब्यू करने जा रहे‌ हैं। वे 'ये हैं मोहब्बतें", 'कवच : काली शक्तियों का' और 'कयामत की रात' जैसे मशहूर टीवी शोज़ में काम कर चुके‌ हैं। उन्हें कुछ वेब सीरीज़ में भी काम करने का अनुभव हासिल‌ है।

फ़िल्म‌ की कहानी अमेरिका से आई एक 21 साल की म्यूज़िक स्टूडेंट,‌ 23 वर्षीय कॉलेज छात्र साहिल,‌ 60 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी सदानंद और 10 साल के लोक गायक छोटू के इर्द-गिर्द घूमती है। ये सभी दुनिया के सबसे ऊंची माने जाने वाली सड़क लेह-लद्दाख की ट्रिप के लिए अलग-अलग शहरों से हर्ली डेविडसन बाइक्स पर सवार होकर निकलते हैं। इस अनोखी यात्रा के दौरान विभिन्न अनुभवों से गुज़रते हुए एक मोड़ पर इन सभी की मुलाक़ात होती है और फिर ये सभी एक साथ लेह-लद्दाख की यात्रा पर जाने का फ़ैसला करते हैं। इस रोमांचक यात्रा के दौरान इस सभी किरदारों को दिलचस्प तरह के अनुभव होते हैं जिससे दुनिया को देखने का उनका नज़रिया हमेशा के लिए बदल जाता है और उन सभी की ज़िंदगी में इस सफ़र का गहरा असर होता है।

मशहूर गायिका और 'चल ज़िंदगी' से फ़िल्मी दुनिया में अपना‌ डेब्यू करने जा रही शैनन के. फ़िल्म को‌ लेकर काफ़ी उत्साहित नज़र आ रही हैं। उन्होंने कहा, "अमेरिका में अपने सिंगिंग करियर में बिज़ी होने के बावजूद मैं हमेशा से बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करने का इरादा रखती थी। फ़िल्म में काम‌ करने के‌ लिए मुझे निर्देशक विवेक शर्मा ने स्क्रिप्ट के आधार पर ऑडिशन देने के लिए कहा तो मेरी ख़ुशी का जैसे कोई ठिकाना नहीं रहा। वे फ़िल्म के लिए अमेरिकी में रहनेवाली सिंगर की तलाश कर‌ रहे थे। उन्हें मेरा ऑडिशन बेहद पसंद आया और फिर इस तरह से मुझे फ़िल्म में काम करने का मौका मिल गया! मुझे ख़ुशी है कि 'चल ज़िंदगी के ज़रिए मेरा सपना पूरा होने जा रहा है।"

एक‌ एक्टर होने‌ के नाते टीवी सीरियल में न्विभिन्न तरह के रोचक किरदार निभाने वाले विवेक दहिया‌ ने अपने डेब्यू को लेकर कहा, "मुझे सही तरह की स्क्रिप्ट का इंतज़ार था और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मैंने चल ज़िंदगी को अपनी पहली फ़िल्म के तौर पर‌ चुना। इस फ़िल्म के ज़रिए आपको मेरा एक अलहदा सिनेमाई अवतार देखने‌ को मिलेगा।"

फ़िल्मों में उम्दा‌ किस्म‌ के किरदार निभाने के लिए‌ जाने जाने वाले संजय मिश्रा कहते हैं, "मैं हमेशा से बाइक प्रेमी और यात्रा करने‌ का शौकीन रहा हूं। इस फ़िल्म में अपने किरदार के माध्यम से मुझे एक बाइकर की ज़िंदगी जीने का मौका मिला जिसे लेकर मैं बेहद ख़ुश हूं। लेखक और निर्देशक विवेक शर्मा ने एक सशक्त फ़िल्म बनाने के लिए ख़ूब मेहनत की है जो मानवीय संवेदनाओं से भरी हुई है। इस फ़िल्म में काम करना मेरे लिए एक अविस्मरीण अनुभव साबित हुआ।"

बाल कलाकार विवान शर्मा ने पूरे ज़ोशो-ख़रोश‌ के साथ बताया, "मैं ख़ुशनसीब हूं कि मुझे उम्दा किस्म के सितारों और स्वर्ग सा एहसास कराने वाले लेह-लद्दाख, पुंजा, मनाली, हरियाणा और राजस्थान‌ के विभिन्न इलाकों में शूटिंग करने का मौका मिला। फ़िल्म में मैं एक लोक कलाकार के साथ-साथ एक आधुनिक बच्चे का रोल भी निभा रहा हूं। एक एक्टर के साथ-साथ मैं फ़िल्म के ज़रिए एक सिंगर के तौर पर‌ भी डेब्यू करने जा रहा हूं।"

फ़िल्म 'चल ज़िंदगी' के पहले पोस्टर लॉन्च के बाद मिल‌ रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद ख़ुश नज़र आ रहे फ़िल्म के लेखक और निर्देशक विवेक शर्मा ने कहा, "यह बाइकर्स व रोड ट्रिप पर आधारित अपनी तरह की अनोखी फ़िल्म है जिसके कहानी भी काफ़ी अलग है। निश्चित ही दर्शक इस फ़िल्म में ख़ुद की ज़िंदगी और जज़्बात का अक्स देख और महसूस कर‌ सकेंगे। इस फ़िल्म के ज़रिए ज़िंदगी और मानवीय जज़्बात का जश्न मनाने की सीख मिलती है। मैंने यह फ़िल्म दिल से बनाई है और उम्मीद करता हूं कि ये फ़िल्म आपके दिलों तक पहुंचेगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com