मधुर भंडारकर ने शुरू की 'इंडिया लॉकडाउन' की शूटिंग, सामने आई तस्वीर

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम 'इंडिया लॉकडाउन' है। मधुर ने मुहूर्त सेरिमनी के साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
मधुर भंडारकर ने शुरू की 'इंडिया लॉकडाउन' की शूटिंग
मधुर भंडारकर ने शुरू की 'इंडिया लॉकडाउन' की शूटिंगSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी ये फिल्म काफी खास होने वाली है। हर आम इंसान भी उनकी इस फिल्म से कनेक्ट कर सकेगा, उनकी इस खास फिल्म का नाम 'इंडिया लॉकडाउन' है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, सई तम्हनकर, अहाना कुमरा और प्रकाश बेलावड़ी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। मधुर ने मुहूर्त सेरिमनी के साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म इंडिया लॉकडाउन की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग से पहले मुहूर्त सेरिमनी रखी गई जिसमें प्रदीप, प्रणब शामिल हुए जो मधुर के साथ फिल्म का प्रोडक्शन कर रहे हैं।"

फिल्म को लेकर मधुर भंडारकर ने कही यह बात:

'इंडिया लॉकडाउन' फिल्म की शूटिंग मधुर भंडारकर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में ही करेंगे। फिल्म के बारे में मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू में बताया, "यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसकी कहानी लॉकडाउन के शुरुआती दो महीने यानी मार्च-अप्रैल की कहानी दिखाएगी। फिल्म में बताया जाएगा कि लॉकडाउन के शुरुआती दौर में प्रवासी मजदूरों, सेक्स वर्करों, व्यापारियों और घर में बैठकर अकेलापन महसूस कर रहे लोगों की जिंदगियां कैसी हो गई थीं? सब लोग घरों में बैठे हुए थे और शुरुआती दिनों में तो किसी को पता भी नहीं था कि, आखिर करें तो करें क्या? हम लोग ऐसी जिंदगी के कभी आदी रहे ही नहीं।"

ऐसी होगी कहानी:

मधुर भंडारकर की ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक सोशल ड्रामा होगी जो कि, कोविड पैनडेमिक की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोगों को हुए कई तरह के भावनात्मक, मानसिक और आर्थिक तनाव के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म में जरीन शिहाब और आएशा एमेन भी नजर आएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com