Dream Girl 2 Review
Dream Girl 2 ReviewRaj Express

Dream Girl 2 Review : डिसेंट एवरेज कॉमेडी फिल्म है ड्रीम गर्ल 2

साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल की सीक्वल फिल्म ड्रीम गर्ल 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
Published on
ड्रीम गर्ल 2(3 / 5)

स्टार कास्ट - आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडेय

डायरेक्टर - राज शांडिल्य

प्रोड्यूसर - एकता कपूर, शोभा कपूर

स्टोरी

फिल्म की कहानी मथुरा में रह रहे करम (आयुष्मान खुराना) की है जो कि अपने पिता के द्वारा लिए गए कर्जों के तले दब चुका है। करम को अपनी गर्लफ्रेंड परी (अनन्या पांडेय) से शादी भी करनी है लेकिन परी के पिता करम से परी की शादी नहीं होने देना चाहते हैं क्योंकि उन्हें परी का भविष्य करम के साथ अंधकार में दिखता है। अपनी गर्लफ्रेंड परी से शादी करने के लिए करम पूजा बनकर बार गर्ल बनने का फैसला करता है। करम से पूजा बनने के बाद फिल्म की कहानी एक नया मोड़ ले लेती है और लोगों के बीच कई सारी गलतफहमियां होना शुरू हो जाती है। अगर आपको इन गलतफहमियों के बारे में जानना है तो आपको यह फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट राज शांडिल्य ने किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और राइटिंग में दम नहीं है। बस फिल्म के डायलॉग और वन लाइन पंचेस में दम है जो कि आपके चेहरे पर हंसी ला सकते हैं और इसके लिए राज शांडिल्य की तारीफ करनी होगी क्योंकि डायलॉग उन्होंने ही लिखे हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है लेकिन फिल्म को क्लाइमेक्स के दौरान जबरदस्ती लगभग दस मिनट खींचा गया है, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म का म्यूजिक भी औसत दर्जे का है।

परफॉर्मेंस

परफार्मेंस की बात करें तो आयुष्मान खुराना ने बढ़िया काम किया है, खासतौर पर पूजा के किरदार में आयुष्मान का काम लाजवाब है। अनन्या पांडेय के पास फिल्म में करने लायक कुछ खास नहीं था। अन्नू कपूर और परेश रावल जैसे बेहतरीन एक्टर को फिल्म में वेस्ट किया गया है। राजपाल यादव और मनोज जोशी ने औसत दर्जे का काम किया है। अभिषेक बनर्जी भी इस बार कुछ खास नहीं कर पाए। सिर्फ विजयराज और सीमा पाहवा ने बढ़िया काम किया है। मनजोत सिंह ने भी ठीक ही काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम ठीक है।

क्यों देखें

ड्रीम गर्ल 2 पहली फिल्म ड्रीम गर्ल के मुकाबले काफी कमजोर फिल्म है। ड्रीम गर्ल 2 को हम एक डिसेंट एवरेज कॉमेडी फिल्म बोल सकते हैं। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि फिल्म के फनी वन लाइनर्स डायलॉग और कुछ फनी सिचुएशन से शायद लोगों को हंसी आ जाए बाकी फिल्म में कुछ खास देखने लायक नहीं है। अगर आप एक औसत टाइप की कॉमेडी फिल्म देखना चाहते हैं तो ही फिल्म देखने जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com