Crakk Review : एक्शन छोड़कर फिल्म क्रैक में बाकी सब है क्रैप
क्रैक(2 / 5)
स्टार कास्ट - विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल
डायरेक्टर - आदित्य दत्त
प्रोड्यूसर - एक्शन हीरो फिल्म्स
स्टोरी
फिल्म की कहानी मुंबई के स्लम में रहने वाले सिद्धार्थ दीक्षित (विद्युत जामवाल) की है, जिसके हैरान कर देने वाले स्टंट से पूरा इलाका वाकिफ है। खुद सिद्धार्थ के पैरेंट्स भी उसकी इन हरकतों से तंग आ चुके हैं। सिद्धार्थ का सपना है कि वो पोलैंड में होने वाले अंडरग्राउंड सर्वाइवल स्पोर्ट्स कंपटीशन उर्फ मैदान में भाग ले। इसी कंपटीशन में भाग लेने के बाद सिद्धार्थ के भाई निहाल की मौत हो चुकी है। आखिरकार एक दिन अपने सपने को सच करने के लिए सिद्धार्थ पोलैंड पहुंच जाता है। यहां पर उसकी मुलाकात इनफ्लुएंसर आलिया (नोरा फतेही) से होती है। सिद्धार्थ और आलिया एक-दूसरे को पसंद करने लगते हैं। इसी बीच पोलैंड की पुलिस ऑफिसर पैट्रिका (एमी जैक्सन) सिद्धार्थ को पासपोर्ट न होने के जुर्म में गिरफ्तार करने आती है लेकिन वो सिद्धार्थ को बोलती है कि अगर वो इस स्पोर्ट्स कंपटीशन के हेड देव (अर्जुन रामपाल) के खिलाफ उसको सबूत देगा तो वो उसे छोड़ देगी। साथ ही पैट्रिका सिद्धार्थ को यह भी बताती है कि उसके भाई निहाल का मर्डर भी देव ने किया है। अब क्या सिद्धार्थ पैट्रिका की बात पर भरोसा करेगा और क्या सच में देव ने सिद्धार्थ के भाई निहाल का मर्डर किया है। इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
डायरेक्शन
फिल्म को डायरेक्ट आदित्य दत्त ने किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी वाहियात है और सिनेमेटोग्राफी और भी बढ़िया हो सकती थी। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म का म्यूज़िक औसत दर्जे का है लेकिन डायलॉग काफी डबल मीनिंग और छपरी हैं। फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं, जिनकी जरूरत नहीं थी और इसके लिए हम एडिटिंग डिपार्टमेंट वाले को दोषी कहेंगे।
परफॉर्मेंस
विद्युत जामवाल ने ठीक-ठाक एक्टिंग की है। फिल्म में अगर कुछ देखने लायक है तो वो सिर्फ और सिर्फ विद्युत जामवाल के हैरत एंगेज एक्शन सीक्वेंस हैं। नोरा फतेही फिल्म ने काफी हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं लेकिन एक्टिंग के मामले में उन्हें अभी और मेहनत करनी है। एमी जैक्सन ने ठीक काम किया है। अर्जुन रामपाल ने विलेन के किरदार में बढ़िया काम किया है। विजय आनंद और जैमी लिवर ने भी अच्छा काम किया है।
क्यों देखें
क्रैक एक अंडरग्राउंड सर्वाइवल स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म है जिसमें आपको बिना सर पैर वाली कहानी, हैरान कर देने वाले एक्शन सीक्वेंस, छपरी डायलॉग और डबल मीनिंग वाली कॉमेडी देखने को मिलेगी। अगर इन सभी में से कोई भी एक कंटेंट आपको पसंद है तो ही आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं वरना बाद में बोलना नहीं कि हमने आपको बताया नहीं था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।