महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चेहरे' (Chehre) काफी समय से चर्चा में बना है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में इस बात की घोषणा की गई थी कि, यह फिल्म थिएटर में रिलीज की जाएगी। अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज़ में एक कविता कहते नज़र आ रहे हैं। इस टाइटल ट्रैक की खास बात यह है कि, इसके लिए संगीत निर्माता विशाल-शेखर ने प्राग के 107 संगीतकारों का इस्तेमाल किया है।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट:
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कुछ ही देर पहले अपनी आवाज में फिल्म का टाइटल ट्रैक को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा है, "चेहरे का टाइटल ट्रैक: जब शब्द बोलते हैं, #Chehre का टाइटल ट्रैक आउट कर दिया गया है। 'चेहरे' को 27 अगस्त को सिनेमाघरों में देखिए।"
क्या दिखाया है वीडियो में:
इस वीडियो में अमिताभ अपनी दमदार आवाज में फिल्म के रहस्यमय घटनाओं के बारे में बता रहे हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसमें अमिताभ बच्चन मर्डर की गुत्थी सुलझाते दिखेंगे।
कब रिलीज होगी फिल्म:
बता दें कि, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' पिछले साल 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी। अब ये फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी के अलावा अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धार्थ कपूर और रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी।
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में:
वहीं अगर अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन बहुत जल्द निर्देशक अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा वो 'गुडबाय' में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन 'मेडे', 'झुंड' और दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।