बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहें है। फिल्म की घोषणा जबसे हुई है, तबसे ये फिल्म सुर्खियों में है। पहले जब थिएटर खुलने की खबर सामने आई, थी तो मेकर्स ने फिल्म की रिलीज का ऐलान 6 जनवरी 2022 को किया था, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। इसकी जानकारी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
संजय लीला भंसाली ने शेयर किया पोस्ट:
जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के रिलीज डेट की घोषणा की है। संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "शक्ति, साहस और निडरता के साथ उसका उत्थान देखें। #गंगूबाई काठियावाड़ी 18 फरवरी को 2022 में आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है।"
बता दें कि, फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अब 18 फरवरी 2022 के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली और जयंती लाल गढ़ा ने मिलकर किया है। सूत्रों के अनुसार, अजय देवगन ने दोनों टीमों को इस पर पुनर्विचार करने के लिए कहा। उन्हें लगा कि, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'आरआरआर' की बॉक्स ऑफिस क्लैश दोनों फिल्मों के व्यवसाय को प्रभावित करेगी।
फिल्म की कहानी:
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी एक मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाने वाली दिलेर औरत की है, जिसकी पहुंच मुंबई के उस वक्त के डॉन करीम लाला तक थी। यह कहानी गुजरात की एक भोली सी लड़की के माफिया क्वीन गंगूबाई काठीयावाड़ी बनने की है। इस फिल्म में गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं।
अजय देवगन कर रहे हैं कैमियो:
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय देवगन स्पेशल कैमियो करते दिखेंगे। अजय देवगन मुंबई के डॉन बने हैं, जो आलिया भट्ट के किरदार की मदद के लिए आगे आएंगे। फिल्म में अजय का किरदार भले ही छोटा है, लेकिन यह कहानी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।