Bullet Train Review : काफी एंटरटेनिंग है ब्रैड पिट की बुलेट ट्रेन
बुलेट ट्रेन(3 / 5)
स्टारकास्ट : ब्रैड पिट, जॉय किंग, माइकल शैनन, आरोन टेलर जॉनसन
डायरेक्टर : डेविड लीच
प्रोड्यूसर : कोलंबिया पिक्चर्स, 87 नॉर्थ प्रोडक्शंस
राज एक्सप्रेस। हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट स्टारर एक्शन कॉमेडी फिल्म बुलेट ट्रेन सिनेमाघरों में 4 अगस्त को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म बुलेट ट्रेन राइटर कोटारो इसाका के जापानी नॉवेल 'मारिया बीटल' पर बेस्ड है। चलिए आपको बताते हैं कैसी है फिल्म।
स्टोरी :
फिल्म की कहानी है लेडीबग (ब्रैड पिट) की जो कि अपने साथी मारिया (सैंड्रा बुलॉक) के कहने पर टोक्यो से क्योटो जाने वाली बुलेट ट्रेन में पैसों से भरा ब्रीफकेस लेने गया है। लेडीबग को मारिया कहती है कि उसे जैसे ही ब्रीफकेस मिल जाए वो तुरंत ट्रेन से उतर जाए। इस ट्रेन में प्रिंस (जॉय किंग) भी यात्रा कर रही है। टैंगरीन (आरोन टेलर-जॉनसन) और लेमन (ब्रायन टायरी हेनरी) भी इस ट्रेन में क्रिमिनल लीडर व्हाइट डेथ (माइकल शैनन) के बेटे और ब्रीफकेस की सुरक्षा के लिए मौजूद हैं। अब कैसे लेडीबग लेमन और टैंगरीन को धोखा देकर ब्रीफकेस लेगा और क्या लेडीबग अपने इस मिशन में कामयाब हो पाएगा। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेंगे।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट डेविड लीच ने किया है और उनका डायरेक्शन कमाल का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले लाजवाब है और सिनेमेटोग्राफी भी काफी बढ़िया है। फिल्म की एडिटिंग भी काफी अच्छी है। फिल्म अपने किसी भी हिस्से में आपको बोर नहीं करती है। फिल्म में एक्शन और कॉमेडी का भरपूर डोज है जो कि फिल्म के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। फिल्म का माइनस प्वाइंट यह है कि फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आप सोचेंगे या बोलेंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है।
परफॉर्मेंस :
हीरो ब्रैड पिट ने फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। एक्शन के साथ-साथ उन्होंने फिल्म में लाजवाब कॉमेडी भी की है। ब्रायन टायरी हेनरी ने भी काफी अच्छी कॉमेडी फिल्म में की है। आरोन टेलर-जॉनसन ने भी सराहनीय काम किया है। जॉय किंग ने भी फिल्म में अच्छा अभिनय किया है। माइकल शैनन, एंड्रयू कोजी, बैड बनी, हिरोयुकी सनाडा और सैंड्रा बुलॉक ने अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है।
क्यों देखें :
बुलेट ट्रेन एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आपको दमदार एक्शन और भरपूर ह्यूमर देखने को मिलेगा। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह फिल्म काफी एंटरटेनिंग है और कहीं पर भी बोर नहीं करती। इसके अलावा एक्टर ब्रैड पिट का चार्म भी फिल्म में देखने लायक है, इसलिए आप बिना किसी हिचक के यह फिल्म देख सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।