बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों चर्चा में बनी हुईं हैं। हाल ही में उनके घर आयकर विभाग ने छापा मारा था। इसके बाद से तापसी को लेकर हर दिन कोई न कोई खबरें आ रही हैं। इन सबके बीच उनकी आने वाले फिल्म 'लूप लपेटा' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। तापसी पन्नू ने खुद अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी।
तापसी पन्नू ने शेयर किया पोस्ट:
तापसी पन्नू ने बीते दिन मंगलवार को अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी इस आगामी फिल्म 'लूप लपेटा' का एक टीजर पोस्ट किया है, जिसके बाद से इस फिल्म के लिए काफी उत्सुकता बढ़ गई है। तापसी पन्नू ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "सावी और सत्या से मिलने के लिए तैयार हो जाएं...'लूप लपेटा' 22 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में, एक कॉमिक थ्रिलर जो कम ही देखने को मिलती है।"
वहीं अभिनेता ताहिर राज भसीन ने भी फिल्म के टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "सावी और सत्या के साथ अपने अपनी जिंदगी की राइड के लिए तैयार हो जाइए...'लूप लपेटा' 22 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में।"
इस फिल्म की रीमेक है 'लूप लपेटा'
गौरतलब है कि, तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म 'लूप लपेटा' 1998 में रिलीज हुई 'रन लोला रन' नाम से बनी जर्मन फिल्म की हिन्दी रीमेक है। यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में ऐसी लड़की की कहानी को पर्दे पर पेश किया गया था, जिसे अचानक 20 मिनट में करोड़ों रुपयों की जरूरत पड़ जाती है। इन पैसों से उसे अपने बॉयफ्रेंड की जान बचानी होती है।
वहीं अगर तापसी पन्नू के करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलुगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी। तापसी पन्नू की दूसरी फिल्म तमिल डेब्यू थी, आदुकलम। इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष नजर आये थे। तापसी ने अपना साल 2013 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'चश्मेबद्दूर' से किया था।
वहीं अगर उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें, तो तापसी के पास कई फिल्में हैं। तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में दिखाई देंगी, जहां वह कच्छ के रन से एक एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा तापसी को 'हसीन दिलरूबा', 'शाबाश मिठू, 'दो बारा' और 'वो लड़की है कहां?' में भी देखा जाने वाला है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।