रिव्यू- पैसे, प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी है 'कबाड़ द कॉइन'

एक्टर विवान शाह स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म कबाड़ द कॉइन आज डिजिटल प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
रिव्यू- पैसे, प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी है 'कबाड़ द कॉइन'
रिव्यू- पैसे, प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी है 'कबाड़ द कॉइन'Kavita Singh Rathore - RE
Published on
Updated on
2 min read

फिल्म - कबाड़ द कॉइन

स्टार कास्ट - विवान शाह, जोया अफरोज, अतुल श्रीवास्तव, यशश्री मसूरकर

डायरेक्टर - वरदराज स्वामी प्रोड्यूसर - बब्बन नेगी, मीना नेगी

रेटिंग - 3 स्टार

स्टोरी:

कबाड़ द कॉइन की कहानी बंधन (विवान शाह) नाम के एक लड़के से शुरू होती है, जो मुंबई के एक स्लम एरिया में रहता है। एक दिन कबाड़ में काम करने वाले बंधन को बादशाह अकबर के जमाने के पांच सौ साल पुराने सोने के कीमती सिक्के मिलते हैं। उन सिक्कों को पाकर बंधन खुश हो जाता है। इस बीच, बंधन को हाई सोसायटी की लड़की रोमा (जोया अफरोज) से प्यार हो जाता है और बंधन रोमा को एक सोने का सिक्का देकर अपने प्यार का इजहार करता है। रोमा को पता चलता है कि ये सोने के सिक्के काफी कीमती हैं, इसलिए वो अपने प्रेमी सैम (अभिषेक बजाज) के उकसाने पर, वह बंधन से सिक्के लेने के लिए उससे प्यार करने का नाटक करती है। लेकिन रोमा को बंधन से प्यार हो जाता है। पैसे, प्यार और धोखे की कहानी दिलचस्प हो जाती है। क्या बंधन रोमा के इस धोखे का शिकार हो जाता है? या रोमा बंधन के प्यार में अपना प्लान बदल देती है। सैम क्या करेगा, जो पैसे के लालच में अपनी गर्लफ्रेंड का इस्तेमाल कर रहा है। यह सब कुछ जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

रिव्यू- पैसे, प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी है 'कबाड़ द कॉइन'
रिव्यू- पैसे, प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी है 'कबाड़ द कॉइन'Social Media

डायरेक्शन:

फिल्म को डायरेक्ट वरदराज स्वामी ने किया है। उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म की कहानी प्रिडिक्टेबल है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी अच्छी है। फिल्म का माइनस प्वाइंट फिल्म का क्लाइमैक्स है जो कि काफी प्रिडिक्टेबल है। फिल्म का म्यूजिक काफी कमजोर है जो कि फिल्म के लिए अच्छी बात नहीं है।

रिव्यू- पैसे, प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी है 'कबाड़ द कॉइन'
रिव्यू- पैसे, प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी है 'कबाड़ द कॉइन'Social Media

परफॉर्मेंस:

परफॉर्मेंस की बात करें, तो फिल्म के लीड हीरो विवान शाह ने ठीक-ठाक काम किया है। जोया अफरोज का भी काम औसत दर्जे का है। मोची के किरदार में अतुल श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर के किरदार में भगवान तिवारी का काम संतोषजनक है। यशश्री मसूरकर और इमरान हसनी ने भी औसत दर्जे का अभिनय किया है। अभिषेक बजाज और शहजाद अहमद ने भी ठीक-ठाक काम किया है।

रिव्यू- पैसे, प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी है 'कबाड़ द कॉइन'
रिव्यू- पैसे, प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी है 'कबाड़ द कॉइन'Social Media

क्यों देखें:

कबाड़ द कॉइन एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें पैसे प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी को दिखाया गया है। अगर आपको इस तरह की दिलचस्प थ्रिलर फिल्म देखनी हो या फिर इस तरह की फिल्में पसंद हो तो आप यह फिल्म देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com