Black Panther: Wakanda Forever Review : शानदार वीएफएक्स के लिए देख सकते हैं ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरेवर
ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरेवर(2.5 / 5)
स्टार कास्ट : टेनोच हुएरटा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट
डायरेक्टर : रेयान कूगलर
प्रोड्यूसर : केविन फाइगी और नेट मूर
स्टोरी :
फिल्म की कहानी किंग टी चाला (चैडविक बोसमैन) की मौत के बाद क्या होता है, उसी से शुरू होती है। टी चाला की मौत के बाद अब वकांडा के साम्राज्य को क्वीन रमॉन्डा (एंजेला बैसेट) अपनी बेटी शुरी (लेटिटिया राइट) के साथ मिलकर संभाल रही है। वाइब्रेनियम की वजह से सभी देश वकांडा पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी बीच अमेरिकन एमआईटी स्टूडेंट्स रिरी (डॉमनिक थॉर्न) स्कूल प्रोजेक्ट के लिए ऐसा डिवाइस बनाती है, जो वाइब्रेनियम को खोज सकता है। जब इस बारे में टकोलन में रहने वाले राजा नमोर (टेनोच हुएरटा) को पता चलता है तो वो अब किसी भी कीमत पर रिरी को मार देना चाहता है,लेकिन अब रिरी के सपोर्ट में पूरा वकांडा खड़ा है। अब नमोर वकांडा पर हमला करने का फैसला करता है। अब इस युद्ध में क्या नमोर वकांडा पर विजय हासिल कर पाएगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट रेयान कूगलर ने किया है और उनका डायरेक्शन लाजवाब है। फिल्म का स्क्रीनप्ले फर्स्ट हाफ में थोड़ा स्लो है, लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म फास्ट हो जाती है। फिल्म के विजुअल्स और सिनेमेटोग्राफी शानदार है। फिल्म के एक्शन सीन्स भी काफी अच्छे से डिजाइन किए गए हैं। फिल्म का म्यूजिक और बैक ग्राउंड म्यूजिक दोनों ही अच्छे हैं। बस फिल्म की लंबाई थोड़ी ज्यादा हो गई है।
परफॉर्मेंस :
एंजेला बैसेट ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है। प्रिंसेस के रोल में लेटिटिया राइट ने शानदार काम किया है। डॉमनिक थॉर्न ने भी अच्छा काम किया है। टेनोच हुएरटा ने लाजवाब काम किया है। विन्स्टन ड्यूक और डनाई गुरिरा ने भी ठीक काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।
क्यों देखें :
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की लगभग सभी फिल्मों का दर्शक हमेशा इंतजार करते हैं। ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरेवर का भी दर्शक इंतजार कर रहे थे, लेकिन शायद इस बार यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी न उतरे। वैसे तो फिल्म में जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस, लाजवाब विजुअल्स और दमदार वीएफएक्स की भरमार है, लेकिन फिल्म में इमोशंस की काफी कमी है। इसके अलावा फिल्म का क्लाइमेक्स भी दर्शकों को फिल्म की अगली कड़ी के लिए उत्साहित कर सकता है इसलिए अगर आप एक अलग तरह का सिनेमेटिक एक्सपीरियंस महसूस करना चाहते हैं और अगला ब्लैक पैंथर कौन होगा, यह जानना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।