राज एक्सप्रेस। भारत में जिस प्रकार बड़े स्टार्स के प्रशंसकों के बीच फैन वॉर्स (Fan War) आए दिन सोशल मीडिया में चलती रहती है। वही भारत के बाहर, हॉलीवुड में स्टार्स नही बल्कि बड़े निर्देशकों और बढ़िया कंटेंट पर बनी फिल्मों के फैंस के बीच फैन वॉर होता है। ऐसा ही हॉलीवुड का फैन वॉर पिछले 6 महीनों से चल रहा है जिसमे 2 बड़े निर्देशकों की 2 बड़ी फिल्मों के बीच फैंस बटें हुए नजर आ रहे हैं। इन दो फिल्मों के नाम है निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की ओपेनहाइमर और निर्देशक ग्रेटा गेरविग (Greta Gerwig) की बार्बी। इन 2 फिल्मों के बीच का महायुद्ध अब भारत तक भी पहुंच चुका हैं लेकिन भारत में, इन दोनो फिल्मों को लेकर जो ट्रेंड बना हुआ है वह बाकी दुनिया से विपरीत नजर आ रहा हैं। तो चलिए आपको बताते है क्यों दुनिया से विपरित है भारत में इन फिल्मों का ट्रेंड और कौन जीतेगा 2 विश्वस्तरीय फिल्मों का यह महायुद्ध।
बार्बी एक फैंटसी कॉमेडी फिल्म है जिसे जो बार्बी फैशन डॉल्स (Barbie Fashion Dolls) पर आधारित है। यह पहली लाइव-एक्शन बार्बी फिल्म है। फिल्म में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी (Margot Robbie) को बार्बी के रूप में और एक्टर रयान गोसलिंग (Ryan Gosling) को केन के रूप में दिखाया गया है, जो बार्बीलैंड (Barbieland) से निष्कासन के बाद आत्म-खोज की यात्रा पर निकलते हैं। वहीं, फिल्म ओपेनहाइमर एक फीचर डॉक्यूमेंट्री है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक महान वैज्ञानिक रॉबर्ट ओपेनहाइमर (J.Robert Oppenheimer) की प्रतिभा, अहंकार और अथक अभियान ने युद्ध की प्रकृति को हमेशा के लिए बदल दिया, जिसके कारण सैकड़ों हजारों लोग मारे गए और कैसे उसी आदमी के प्रयासों से द्वितीय विश्वयुद्ध (World War II) हुआ।इस फिल्म में किलियन मर्फ़ी (Cillian Murphy), रॉबर्ट डॉनी जुनियर (Robert Downey Jr), एमिली ब्लंट (Emily Blunt) जैसे कई मंझे हुए कलाकार शामिल है।
निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने पिछले साल के सितंबर में ही अपनी फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया था। यह रिलीज डेट थी 21 जुलाई 2023। कुछ समय बाद बार्बी के निर्माताओं (Makers and Producers) ने यह अनाउंस किया कि उनकी फिल्म बार्बी भी अगले साल 21 जुलाई को ही रिलीज होगी। बार्बी के निर्माताओं द्वारा रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस का कारण था दो अलग शैली वाली फिल्मों का एक ही दिन रिलीज होना।
बार्बी जहां एक तरफ खुशी और मूड हल्का करने वाली फिल्म है वही दूसरी तरफ ओपेनहाइमर आपको एक ऐसी कहानी बताएगी, जिसको जान शायद आपको मनुष्य होने से भी नफरत हो जाए। निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ऐसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते है जिसमे दर्शकों को आखरी सीन तक यह पता नही चलता है कि असल में कौन हीरो है और कौन विलन। बार्बी ने इसी का फायदा लेने चाहा क्योंकि निर्देशक नोलन की फिल्मों का इंतजार दुनिया भर के लोग करते है और किसी भी तरह अगर बार्बी का नाम नोलन जैसे बड़े और महान निर्देशक की फिल्म से जुड़ जाए तो उनका बहुत फायदा होगा।
दोनो फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग (Advance Booking) करीब 10 दिन पहले शुरू हुई थी और ताजा आए आंकड़ों के मुताबिक विश्वपटल पर बार्बी, ओपेनहाइमर से आगे है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से अनुमान लगाया जा रहा है कि बार्बी अपने पहले सप्ताहांत (Weekend) में 95–110 मिलियन के बीच कमाई करेगी वहीं ओपेनहाइमर अपने पहले सप्ताहांत में 50–70 मिलियन की कमाई करेगी। बहरहाल, भारत में ओपेनहाइमर, बार्बी को पछाड़ते हुए दिखाई दे रही है।
ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग 3 लाख का अकड़ा पर कर चुकी है जिसमे 42% से भी अधिक सबसे महंगे मल्टीप्लेक्स चेन आईमैक्स स्क्रीन (IMAX Screen) की बुकिंग की गई है। दूसरी ओर बार्बी को भारत में उतना प्यार नही मिल रहा है। बार्बी की अभी तक 80 हजार की एडवांस बुकिंग हुई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार भारत में ओपेनहाइमर पहले ही दिन 18–20 करोड़ की कमाई कर सकती है वहीं बार्बी महज 7–8 करोड़ की।
इन दोनो फिल्मों की भिडंत को बार्बी मूवी की मार्केटिंग (Marketing and Promotions) बनाम निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फैन फॉलोइंग के तौर पर देखा जा रहा है। बार्बी मूवी के मेकर्स ने फ़िल्म की अनाउंसमेंट से ही फिल्म की अतरंगी मार्केटिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने बार्बी डॉल्स और उसके किरदारों द्वारा पहनने वाले कपड़ो को अलग से बेचना शुरू करवा दिया था। बार्बी के मेकर्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से गठबंधन कर बार्बी की मर्चेंडाइज (Barbie Merchandise) निकली जिसको बच्चो और युवाओं ने खुद पसंद किया। यही नहीं, युवाओं को अपनी फिल्म को और आकर्षित करने के के लिए जानबूझकर फिल्म के ऐसे पोस्टर्स को बनाया जिसका मजाक बने और उसपर मिम्स बने। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के मेकअप प्रोडक्ट्स के ब्रांड्स से भी गठबंधन कर युवतियों को फिल्म के लिए आकर्षित करने का कार्य किया था।
बार्बी के मेकर्स और निर्माताओं ने लंदन में बार्बी थीम की पार्टी (Barbie Theme Party in London) का आयोजन किया था। उनकी इतनी ढेर सारी मार्केटिंग के ही बदौलत वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) में एडवांस बुकिंग में बार्बी आगे है लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उनकी यह मार्केटिंग भारत में चली। भारत में महान निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन को बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है जिसका कारण है उनका भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रति झुकाव। नोलन 2018 में अपनी मूवी टेनेट (Tenet) के प्रमोशन के लिए भारत आए थे जहां उन्होंने भारतीय सिनेमा और म्यूजिक की तारीफ की थी। उन्होंने भारत की फिल्म संस्कृति को दुनिया की सबसे महान संस्कृति कहा था। क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी कुछ फिल्मों की शूटिंग भी भारत में की है। उन्हे भारत से ढेर सारा प्यार मिलता है।
दोनो ही फिल्में आज रिलीज हो चुकी है और ट्रेंड की हिसाब से बार्बी, ओपेनहाइमर से पहले सप्ताहांत में ज्यादा कमाई करेगी। बहरहाल, यह बात देखने वाली होगी की दोनो फिल्मों में से कौनसी फिल्म लोगों के दिलों पर ज्यादा दिनों तक राज करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।