Bad Boy Review : आउटडेटेड प्रेजेंटेशन की वजह से मार खाती है बैड ब्वॉय
बैड ब्वॉय(2.5 / 5)
स्टार कास्ट - नमोशी चक्रवर्ती, अमरीन कुरैशी
डायरेक्टर - राजकुमार संतोषी
प्रोड्यूसर - साजिद कुरैशी, अंजुम कुरैशी
स्टोरी :
फिल्म की कहानी रघु (नमोशी चक्रवर्ती) की है जो कि पूरे मोहल्ले में बैड ब्वॉय के नाम से मशहूर है। रघु को पड़ोस में ही रहने वाली रितु (अमरीन कुरैशी) से प्यार हो जाता है और वो रितु को इंप्रेस करने के लिए उसके ही कॉलेज में गलत नाम का इस्तेमाल करके पढ़ाई करनी शुरू कर देता है। धीरे-धीरे रितु भी रघु से प्यार करने लगती है। रितु के पिता शुभांकर बनर्जी (शाश्वत चैटर्जी) को जब यह पता चलता तो वो रघु को एक महीने के लिए उनके घर का खर्चा संभालने को बोलते हैं ताकि वो देख सकें कि रघु उनकी बेटी का अच्छे से ख्याल रख पाएगा या नहीं। अब रघु एक महीने घर चला पाएगा या नहीं और क्या रघु और रितु की शादी हो पाएगी। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट राजकुमार संतोषी ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म की स्टोरी में दम नहीं है एंड स्क्रीनप्ले और भी बेहतर किया जा सकता था। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है, सिर्फ जनाबे अली सॉन्ग सुनने और देखने में अच्छा लगता है। फिल्म के कुछ फनी सीन्स में शायद आपको हंसी आ जाए वो भी खासतौर पर इंटरवल के बाद। फिल्म के डायलॉग ठीक हैं और कुछ वन लाइनर पंच भी अच्छे बन पड़े हैं।
परफॉर्मेंस :
नमोशी चक्रवर्ती ने ठीक-ठाक अभिनय किया है। फिल्म के कुछ सीन्स में नमोशी की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। फिल्म की हीरोइन अमरीन कुरैशी ने भी ठीक ही काम किया है। राजेश शर्मा का अभिनय औसत दर्जे का है क्योंकि उन्हें इस तरह के किरदार में हम पहले भी देख चुके हैं। शाश्वत चैटर्जी ने बढ़िया काम किया है। दर्शन जरीवाला ने भी सराहनीय काम किया है। जॉनी लीवर ने भी जबरदस्त कॉमेडी फिल्म में की है। मिथुन चक्रवर्ती और राजपाल यादव का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है।
क्यों देखें :
बैड ब्वॉय एक ऐसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आपको न ही ज्यादा रोमांस देखने को मिलेगा और न ही कॉमेडी और आउटडेटेड प्रेजेंटेशन फिल्म को और भी वीक बनाता है। अगर आप इस हफ्ते काफी फ्री हैं तो ही इस फिल्म को देखने जाए वरना फिल्म के डिजिटल प्रीमियर का इंतजार करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।