बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने-जाते हैं। फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor-G) है। मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक गायनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist) का किरदार निभाते नजर आएंगे।
आयुष्मान ने शेयर किया फर्स्ट लुक:
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor-G) का फर्स्ट लुक जारी किया है। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म के जंगली पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना इससे पहले जंगली पिक्चर्स के साथ 2017 में 'बरेली की बर्फी' और 2018 में 'बधाई हो' जैसी धमाकेदार सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
कैसा है फर्स्ट लुक:
वहीं अगर सामने आए फिल्म के फर्स्ट लुक की बात करें, तो सामने आए फोटो में आयुष्मान सफेद कोट पहने और आंखों पर ओवल फ्रेम का चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। आयुष्मान खुराना गार्डन के बैकग्राउंड में हाथ में 'स्त्री रोग चिकित्सा' की किताब थामे नजर आ रहे हैं। अपने इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा है, "डॉक्टर जी तैयार हो कर निकले हैं, अब होगी शूटिंग। #DoctorGFirstLook"
रकुलप्रीत सिंह आएंगी नजर:
फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ रकुलप्रीत सिंह (Rakul preet Singh) नजर आने वाली हैं। अनुभूति कश्यप के डायरेक्शन में बनने वाली इस कैंपस ड्रामा कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रकुलप्रीत सिंह के अलावा ऐक्ट्रेस शेफाली शाह भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आयुष्मान का नाम डॉ उदय गुप्ता होगा, अपने किरदार को लेकर एक्टर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ ने लिखा है।
आयुष्मान की आने वाली फिल्में:
वहीं अगर अभिनेता आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें, तो विकी डोनर से बॉलिवुड में सफल डेब्यू करने वाले आयुष्मान पिछली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। 'Doctor G' से पहले आयुष्मान अपनी फिल्मों 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'अनेक' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।