Avatar: The Way of Water Review
Avatar: The Way of Water ReviewRaj Express

Avatar The Way of Water Review : अलग दुनिया में ले जाती है अवतार - द वे ऑफ वाटर

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जेम्स कैमरून की इस फिल्म का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म।
Published on
अवतार - द वे ऑफ वाटर(4 / 5)

स्टार कास्ट : सैम वर्थिंगटन, जो सल्डाना, सिगरनी वीवर

डायरेक्टर : जेम्स कैमरून

प्रोड्यूसर : जेम्स कैमरून, जॉन लैंडयू

स्टोरी :

फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर की कहानी पिछली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाती है। अब जेक सली (सैम वर्थिंगटन) और नेतिरी (जो सल्डाना) के पांच बच्चे हैं और वो सभी अपना जीवन हंसी खुशी बिता रहे हैं। इसी बीच स्काई पीपल के लोग जेक के लोगों पर यानी कि नवी पीपल पर हमला कर देते हैं और जेक के इंसानी बेटे स्पाइडर को अगवा करके चले जाते हैं। इस हमले के बाद जेक एक दूसरे द्वीप पर चला जाता है, ताकि उसका परिवार सुरक्षित रह सके लेकिन उस द्वीप के लोग जेक और उसके परिवार का विरोध करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जेक उनके पानी से भरे हुए द्वीप पर आसानी से नहीं रह पाएगा। आखिरकार कैसे भी करके जेक और उसका परिवार अब पानी से भरे हुए द्वीप पर रह रहा होता है कि स्काई पीपल के लोग फिर से जेक को मारने द्वीप पर पहुंच जाते हैं। अब इस भयंकर लड़ाई में जेक खुद बच पाएगा या नहीं और वो कैसे अपने पूरे परिवार को बचाएगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट जेम्स कैमरून ने किया है और उनका डायरेक्शन माइंड ब्लोइंग है। इस फिल्म को बनाने में जेम्स कैमरून ने पूरे सात साल लगाए हैं जो कि काफी ज्यादा है लेकिन जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको अहसास होगा कि फिल्म उतनी अच्छी भी है। फिर चाहे वो फिल्म का वीएफएक्स हो या फिर सिनेमेटोग्राफी, सब कुछ लाजवाब है। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी बढ़िया है, बस फिल्म इंटरवल के पहले कुछ टाइम के लिए स्लो हो जाती है, बाकी फिल्म काफी फास्ट है। फिल्म इंटरवल के बाद तो और भी इंटरेस्टिंग हो जाती है। यह फिल्म आपको एक अलग ही दुनिया में लेकर जाती है और आपका उस दुनिया को छोड़ने का मन भी नहीं करेगा। फिल्म की लंबाई थोड़ी ज्यादा हो गई है, लेकिन फिर भी ऐसी फिल्मों में ऐसी छोटी गलतियां माफ कर दी जाती है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस आपकी सांसें बढ़ा देंगे लेकिन कुछ भी हो उन सीन्स को देखकर आपको मजा जरूर आएगा। फिल्म में कुछ फनी डायलॉग्स भी हैं जिन्हें सुनकर आपको हंसी आएगी। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और प्रोडक्शन वैल्यू लाजवाब है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो सैम वर्थिंगटन ने बढ़िया काम किया है। एक्शन सीक्वेंस में सैम वर्थिंगटन काफी जम रहे हैं। जो सल्डाना ने भी सराहनीय काम किया है। सिगरनी वीवर और स्टीफन लैंग ने भी अच्छा काम किया है। केट विंसलेट ने भी अच्छा काम किया है और वो काफी खूबसूरत भी नजर आ रही हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम अच्छा है।

क्यों देखें :

अवतार द वे ऑफ वाटर का दर्शक पिछले कई सालों इंतजार कर रहे थे और फिल्म देखने के बाद हम आसानी से कह सकते हैं कि इंतजार का फल मीठा होता है। यह फिल्म एक ऐसा सिनेमेटिक एक्सपीरियंस आपको देगी जिससे आपको एक अलग तरह का सुकून मिलेगा। इस फिल्म में वो सब कुछ है जो कि आप किसी भी एक बेहतरीन फिल्म में देखते हैं। अगर आप एक अलग तरह की दुनिया में जाने का अनुभव लेना चाहते हैं तो यह फिल्म देखने जरूर जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com