Article 370 Review : आतंकवाद राजनीति पर बात करती है आर्टिकल 370
आर्टिकल 370(3 / 5)
स्टार कास्ट - यामी गौतम, प्रियामणि, अरुण गोविल
डायरेक्टर - आदित्य सुहास जांभले
प्रोड्यूसर - आदित्य धर, लोकेश धर, ज्योति देशपांडे
स्टोरी
फिल्म की कहानी इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट ऑफिसर जूनी हक्सर (यामी गौतम) की है जो कि कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान अपने सीनियर को इनफॉर्म किए बिना आतंकवादी बुरहान वानी को मार देती है। बुरहान के मरने के बाद जूनी का तबादला दिल्ली हो जाता है। कहानी आगे बढ़ती है और पीएमओ सेक्रेटरी राजेश्वरी स्वामीनाथन (प्रियामणि) को जब पता चलता है कि जूनी का तबादला दिल्ली हो गया है तो वो उसे दोबारा कश्मीर भेजती है लेकिन इस बार जूनी को राजेश्वरी एनआईए हेड बनाकर भेजती है और उसे अधिकार देती है कि वो कश्मीर में कोई भी फैसला ले सकती है। इधर मौजूदा सरकार जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के प्रयास में लगी हुई है। अब कैसे सरकार कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाती है और इस आर्टिकल 370 को हटाने में जूनी और राजेश्वरी का क्या रोल है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन
फिल्म को डायरेक्ट आदित्य सुहास जांभले ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म की खास बात यह है कि यह फिल्म एक वेल रिसर्च्ड है और कम बजट में बनाई गई अच्छी फिल्म है। फिल्म का स्क्रीनप्ले फर्स्ट हाफ में थोड़ा स्लो जरूर है लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म काफी फास्ट हो जाती है। फिल्म की एडिटिंग और सिनेमेटोग्राफी और भी बढ़िया की जा सकती थी। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी ज्यादा असरदार नहीं है। फिल्म के डायलॉग ठीक हैं और एक्शन सीक्वेंस काफी अच्छे से फिल्माए गए हैं।
परफार्मेंस
परफॉर्मेस की बात करें तो यामी गौतम ने जबरदस्त काम किया है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में भी वो कमाल की लग रही हैं। प्रियामणि ने भी बढ़िया काम किया है। अरुण गोविल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोल में फिट बैठ रहे हैं। किरण करमाकर ने भी अमित शाह का रोल काफी अच्छे से प्ले किया है। वैभव तत्ववादी का भी काम ठीक है। फिल्म के बाकी सभी कलाकारों का काम बढ़िया है।
क्यों देखें
यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है जो कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के अलावा आतंकवाद राजनीति पर भी बात करती है। फिल्म यह बताती है कि किस तरह वहां के स्थानीय नेताओं ने अपने फायदे के लिए कश्मीर के लोगों का हमेशा इस्तेमाल किया है ताकि उनकी राजनीति की दुकान चलती रहे। अगर आपको यह जानना है कि आर्टिकल 370 कब जम्मू कश्मीर में लागू हुआ और इस आर्टिकल को कैसे जम्मू कश्मीर से हटाया गया तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।