Apurva Review
Apurva ReviewRaj Express

Apurva Review : सर्वाइवल थ्रिलर है तारा सुतारिया स्टारर अपूर्वा

एक्ट्रेस तारा सुतारिया स्टारर फिल्म अपूर्वा आज डिजिटल प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
Published on
अपूर्वा(3 / 5)

स्टार कास्ट - तारा सुतारिया, अभिषेक उपाध्याय, राजपाल यादव

डायरेक्टर - निखिल नागेश भट

प्रोड्यूसर - मुराद खेतानी

स्टोरी

फिल्म की कहानी ग्वालियर में रह रही अपूर्वा (तारा सुतारिया) की है जो कि अपने मंगेतर सिद्धार्थ (धैर्य कारवा) से मिलने बस में बैठकर आगरा जा रही है। रास्ते में बस को ओवरटेक करके चार लुटेरे जुगनू (राजपाल यादव), सूखा (अभिषेक उपाध्याय), बल्ली (सुमित गुलाटी) और छोटा (आदित्य गुप्ता) बस को लूटने लगते हैं। लूटपाट के दौरान सूखा की नजर अपूर्वा पर जाती है और वो उसे रेप करने के इरादे के साथ अपने साथ उठा ले जाता है। अब क्या यह सभी लुटेरे अपूर्वा का रेप कर पाने में सफल होते हैं। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट निखिल नागेश भट ने किया है और उनका डायरेक्शन बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी अच्छी है लेकिन फिल्म के डायलॉग थोड़े चीप हैं। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है और बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक है। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की तुलना में ज्यादा बढ़िया है। फिल्म की एडिटिंग ठीक है और एक्शन सीक्वेंस भी ठीक बन पड़े हैं। यह फिल्म देखते वक्त आपको अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच 10 की भी याद आ सकती है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने बढ़िया काम किया है। फिल्म में जिस तरह वो एक्शन कर रही हैं, वो देखने लायक है। राजपाल यादव ने भी बढ़िया काम किया है, बस उनकी स्क्रीन प्रेजेंस थोड़ी कम है। अभिषेक उपाध्याय ने भी लाजवाब काम किया है। विलेन के किरदार में फिर एक बार उन्होंने साबित कर दिया है कि उनसे आप कुछ भी करवा सकते हैं। धैर्य कारवा ने भी ठीक काम किया है। सुमित गुलाटी और आदित्य गुप्ता का भी काम अच्छा है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम औसत दर्जे का है।

क्यों देखें

फिल्म अपूर्वा एक लड़की के खुद की आत्मरक्षा करने की कहानी है। फिल्म में विमेन सेफ्टी का मुद्दा उठाया गया है जो कि पहले भी कई फिल्मों में उठाया जा चुका है। इस फिल्म में भी जिस तरह एक लड़की चार लुटेरों से बिना घबराए हुए और बड़ी चालाकी से अपनी रक्षा करती है, वो देखने लायक है। अगर आपको भी इस तरह का सिनेमा देखना पसंद है तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com