Chehre Dialogue Promo: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'चेहरे' (Chehre) का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिन फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की गई थी, जिसके बाद मेकर्स ने आज फिल्म 'चेहरे' का नया ट्रेलर जारी किया है। इस ट्रेलर में अमिताभ बच्चन काफी शानदार लग रहे हैं। इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती की भी झलक दिखाई दी है।
क्या दिखाया है ट्रेलर में:
वहीं अगर रिलीज हुए इस ट्रेलर की बात करे, तो ट्रेलर में अमिताभ शायराना अंदाज़ में कहते हैं, महफ़िल में जलाते हैं दीया दूसरे लोग, लेते हैं उजालों का मज़ा दूसरे लोग। वो जो कभी पकड़े नहीं जाते, लेकिन पाते हैं अदालत से सज़ा पाते हैं दूसरे लोग। इन पंक्तियों पर रिया, इमरान हाशमी और दूसरे किरदारों के चेहरे दिखाये गये हैं।
ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती कैंडल जलाते हुए नज़र आती हैं और इमरान परेशान नज़र आ रहे हैं। रूमी जाफरी निर्देशित चेहरे एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक क्रिमिनल लॉयर के रोल में हैं, जबकि इमरान एक बड़े बिज़नेसमैन बने हैं।
तरण आदर्श ने शेयर किया ट्रेलर:
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की चेहरे का दूसरा ट्रेलर रिलीज, टीम चेहरे ने अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के नए डायलॉग्स इस ट्रेलर भी शामिल किए हैं। इस फिल्म को रूमी जाफरी ने निर्देशित किया है, जबकि इसके प्रोड्यूसर आनंद पंडित और सरस्वती एंटरटेनमेंट है।
ये कलाकार आएंगे नजर:
बता दें कि, आनंद पंडित द्दारा प्रोड्यूस और रूमी जाफरी द्दारा निर्देशित 'चेहरे' एक थ्रिलर फिल्म है और जब से फिल्म का ट्रेलर, टीजर और पोस्टर लॉन्च हुए हैं, तब से फैंस के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता डबल हो गई है। इस फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेता इमरान हाश्मी, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धार्थ कपूर और रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी। यह पहली बार है जब अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी साथ में कोई फिल्म कर रहे हैं। 'चेहरे' 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।