विवादों के बीच मेकर्स ने जारी किया 'थैंक गॉड' का दिवाली ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ये फिल्म विवादों में बनी हुई है। फिल्म के मेकर्स पर कायस्थ समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। जिसके बाद कई शहरों में इस फिल्म के खिलाफ न सिर्फ प्रदर्शन हुआ था, बल्कि इसके साथ ही अजय देवगन और सिद्धार्थ की फिल्म को बैन करने की मांग भी उठी थी। इसी बीच फिल्म का दिवाली ट्रेलर रिलीज किया गया है।
'थैंक गॉड' का दिवाली ट्रेलर हुआ रिलीज:
बता दें कि, हाल ही में फिल्म 'थैंक गॉड' का नया दिवाली ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में अजय देवगन पौराणिक अवतार में और संस्कृत का श्लोक बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर में चित्रगुप्त की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन मुकुट लगाए, धोती पहने हुए बिलकुल पौराणिक अवतार में हैं, तो वही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra') का एक्सीडेंट होने के बाद हॉस्पिटल में हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि, कैसे अजय सिद्धार्थ को उनके कर्मों की सजा देंगे। कुछ देर पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
जानकारी के लिए बताते चलें कि, 'थैंक गॉड' एक फैंटसी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन इंदर कुमार ने किया है। ये फिल्म टी-सीरीज और मारुति इंटरनेशनल द्वारा निर्मित है। सिद्धार्थ और अजय की थैंक गॉड की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म राम सेतु से होगी। बता दें, हाल ही में 'राम सेतु' का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया था।
कब रिलीज होगी यह फिल्म:
आपको बता दें कि, इस फिल्म में रकुल के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। फिल्म में सिद्धार्थ एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं, वहीं कहानी आकाश कौशिक और मधुर शर्मा ने लिखी है। फिल्म में नोरा फतेही का एक आइटम नंबर भी आपको देखने को मिलेगा। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।