अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा': द राइज' (Pushpa: The Rise) बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त धमाल मचा रही है। फिल्म को फैंस द्वारा खूब प्यार मिल रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म तमिल, तेलुगु, तन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है। 'पुष्पा' दक्षिण भारत के शहरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं हिंदी भाषी क्षेत्रों में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। पांचों भाषाओं में फिल्म को तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है।
'पुष्पा' ने पांचवें दिन की इतनी कमाई:
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा : द राइज' का पांचवां दिन था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए रखी हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट के अनुसार, इसके साथ ही रिलीज होने के 5 दिन के भीतर फिल्म के हिंदी संस्करण ने रिलीज के 5वें दिन 4.05 करोड़ रु कमा लिए हैं। इस तरह फिल्म ने कुल 20.14 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म ने शुक्रवार को 3.11 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.55 करोड़ रुपये, रविवार को 5.18 करोड़ रुपये, सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये और मंगलवार को 4.05 करोड़ रुपये कमाते हुए रिकॉर्ड बना दिया है।
फिल्म की रिलीज से पहले ही लोगों में 'पुष्पा' को लेकर दिवानगी देखने को मिल रही थी। इसी के साथ हर कोई फिल्म को लेकर एक्साइटेड भी था और अब फिल्म की कमाई को देखकर इस बात का सबूत भी मिल गया है कि, अल्लू अर्जुन की दिवानगी किस तरह लोगों के सिर चढ़ कर बोली है।
बात करें, फिल्म 'पुष्पा' की तो इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल जैसे स्टार्स हैं। फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है। फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसका पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' रिलीज हो गया है।
आपको बता दें कि, 21 दिसंबर यानी कल अल्लू अर्जुन ने फिल्म की कामयाबी के जश्न में आयोजित एक पार्टी में शिरकत की और अपने फैंस को प्यार और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा। इस पार्टी में अल्लू अर्जुन ने कहा कि, "मैं तमिल, कर्नाटक से लेकर केरल और पूरे उत्तर भारत के दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि, हर तरफ से फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।