बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में कई फिल्में शामिल हैं। हाल ही में अब अक्षय कुमार ने अपनी एक और फिल्म की घोषणा की है, जिसका नाम 'गोरखा' (Gorkha) है। अक्षय कुमार ने आज दशहरे के खास मौके पर अपनी अगली फिल्म 'गोरखा' का फर्स्ट जारी किया है।इस पोस्टर को अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर:
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म 'गोरखा' का पोस्टर शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर बहुत दमदार दिखाई दे रहा है। फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, "कभी-कभी आपके सामने इतनी प्रेरक कहानियां आती हैं कि, आप उन्हें बनाना ही चाहते हैं। गोरखा- महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर ऐसी ही एक फिल्म है। एक आइकन की भूमिका निभाने और इस विशेष फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।"
इस किरदार में आएंगे नजर:
बता दें कि, फिल्म 'गोरखा' का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है। वहीं इस फिल्म के निर्माता आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा हैं। अक्षय कुमार इससे पहले आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षा बंधन' की शूटिंग को दो दिन पहले ही पूरा किया है। इसके अलावा आनंद एल रॉय और अक्षय कुमार की फिल्म 'अतरंगी रे' पोस्ट प्रोडक्शन में है। फिल्म में अक्षय कुमार मेजर जनरल इयान कार्डोजो (Ian Cardozo) की भूमिका निभाने वाले हैं।
कौन है इयान कार्डोजो:
वहीं अगर मेजर जनरल इयान कार्डोजो के बारे में बात करें, तो इयान कार्डोजो पांचवीं गोरखा राइफल्स के मेजर जनरल थे। इन्होंने साल 1971 में भारत और पाकिस्तान जंग में अपने साहस और वीरता का परिचय दिया था। इस जंग के दौरान ऐसी परिस्थिति आ गई थी कि, मेजर जनरल इयान को अपना ही पैर काटना पड़ा था। ऐसा इसलिए क्योंकि जंग के दौरान इयान का पैर लैंडमाइन पर पड़ गया था, जिसके बाद धमाका हो गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।