बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रिलीज से पहले ये फिल्म विवादों में घिर चुकी है। इस फिल्म को लेकर अजमेर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की है। साथ ही बड़ी संख्या में जमा होकर रैली निकाली है। बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का जब पोस्टर रिलीज हुआ था, तब भी लोगों ने एक्टर के लुक पर नाराजगी जताई थी।
गुर्जर समाज का कहना:
फिल्म 'पृथ्वीराज' का विरोध करते हुए राजस्थान में गुर्जर समाज के लोगों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी है। गुर्जर समाज के लोगों ने ‘पृथ्वीराज’ फिल्म को लेकर प्रदर्शन किया। भारी संख्या में लोग कलेक्टर दफ्तर पहुंचे। लोगों ने रास्ता जाम करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। गुर्जर समाज का कहना है कि, पृथ्वीराज गुर्जर थे, लेकिन फिल्म में उन्हें राजपूत दिखाया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ राजपूत समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
करणी सेना ने टाइटल बदलने की मांग की:
वहीं करणी सेना भी अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर विरोध जता रही है। उनका विरोध इस फिल्म के टाइटल को लेकर है। उनका बहुत दिनों से कहना है कि, फिल्म का टाइटल बदला जाना चाहिए। करणी सेना के कुछ सदस्यों का दावा भी है कि, वो मेकर्स से मिलकर इस पर चर्चा कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, करणी सेना के कुछ सदस्यों का ये दावा है कि, वो फिल्म के मेकर्स से मिल चुके हैं और मेकर्स डिमांड के मुताबिक टाइटल बदल सकते हैं। वहीं संगठन के यूथ विंग सुरजीत सिंह राठौर के दावा किया है कि हम फिल्म निर्माताओं से मिले और उन्होंने हमें बताया कि, वे फिल्म का शीर्षक बदल देंगे।
कब रिलीज होगी फिल्म:
वहीं अगर फिल्म 'पृथ्वीराज' के बारे में बात करें, तो फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त, आशुतोष राणा, सोनू सूद और साक्षी तंवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यशराज प्रॉडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं आदित्य चोपड़ा। यह फिल्म 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।