बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से अन्य फिल्मों की ही तरह इसकी भी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई। अब यह फिल्म 19 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, ये फिल्म 3D में भी रिलीज होगी। इसकी जानकारी अक्षय कुमार ने खुद दी है।
अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट:
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' 3D में भी रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने इस खबर को शेयर करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, "19 अगस्त को पूरे फील के साथ थ्रिल एक्सपीरियंस करना, बेल बॉटम 3D में भी आ रही है।"
बता दें, कोविड 19 की दूसरी लहर के बाद अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म है सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर, पहले ही प्रशंसकों पर एक बड़ा प्रभाव डाल चुका है और अब यह घोषणा उनके चाहने वालों को सिनेमाघरों में फिल्म को देखने कि लिए और भी उत्साहित करेगी।
ये कलाकार आएंगे नजर:
बता दें कि 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के एजेंट के किरदार में नजर आने वाले हैं। रंजीत तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं और रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित है। पूजा एंटरटेनमेंट वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित एम्मे एंटरटेनमेंट 'बेल बॉटम' के सहयोग से प्रस्तुत करती है। असीम अरोरा और परवेज शेख द्वारा लिखित 'बेल बॉटम' 19 अगस्त 2021 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।