Bell Bottom Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद रिलीज होने वाली ‘बेल बॉटम’ पहली बड़ी फिल्म है। फिल्म 'बेल बॉटम' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन की तुलना में थोड़ा कम बिजनेस किया है। उम्मीद की जा रही थी कि, इस दिन फिल्म का बिजनेस पहले दिन की तुलना में बढ़ेगा मगर ऐसा हो नहीं पाया है।
फिल्म ने दूसरे दिन कमाए इतने:
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' ने दूसरे दिन लगभग 2.50 करोड़ के बीच में बिजनेस किया है। पहले दिन की तुलना में ये थोड़ा कम हुआ है। 'बेल बॉटम' को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अनुमान है कि, वीकेंड में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने:
वहीं फिल्म ने पहले दिन ओपनिंग-डे पर 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश के ज्यादातर हिस्सों में 50 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ थिएटर खुल रहे हैं और महाराष्ट्र में तो सिनेमाघरों पर अब भी ताला लगा हुआ है।
लंबे समय बाद थियेटर में रिलीज हुई फिल्म:
बता दें कि, लंबे समय बाद कोई बड़ी फिल्म थियेटर में रिलीज हुई है। अभी भी बड़े फिल्म मेकर्स सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने से कतरा रहे हैं, लेकिन अक्षय कुमार ने 'बेल बॉटम' की रिलीज के साथ ही फिल्म को थियेटर में रिलीज करने की शुरुआत कर दी है।
वहीं अगर फिल्म की बात करें, तो इस फिल्म में अक्षय कुमार और लारा दत्त के साथ हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी नजर आ रही हैं। वाणी कपूर फिल्म में अक्षय कुमार की वाइफ के किरदार में हैं। उन्होंने भी बढ़िया काम किया है। इंदिरा गांधी के किरदार में लारा दत्ता ने जान भर दी है। 'बेल बॉटम' की स्टोरी रॉ एजेंट अक्षय कुमार की है। फिल्म की कहानी प्लेन हाइजैक को लेकर बुनी गई है। फिल्म को डायरेक्ट रंजीत तिवारी ने किया है, जो कि इससे पहले लखनऊ सेंट्रल फिल्म बना चुके हैं। इस फिल्म को उन्होंने काफी इंटरेस्टिंग तरीके से पेश किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।