इंतजार खत्म! इस दिन OTT पर रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) सिनेमाघरों में कुछ कमाल नहीं कर पाई। अब खबर है कि, यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
इस दिन OTT पर रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'
इस दिन OTT पर रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'Social Media
Published on
2 min read

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप रही, बायकॉट की मार के चलते आमिर खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ये फिल्म अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। इसी बीच फिल्म से जुड़ी खबर आई है कि, सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

बता दें कि, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप रही। फिल्म अपनी लागत की आधी कमाई भी नहीं कर पाई है। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट खबर आई है कि, यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

रिपोर्ट के अनुसार, अब 'लाल सिंह चड्ढा' 20 अक्टूबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। मेकर्स ने 2 महीने के वेटिंग पीरियड को फॉलो किया है। इसके साथ ही साफ हो गया है कि, तमाम विवादों के बावजूद आमिर खान ने नेटफ्लिक्स के साथ ही डील पक्की की है। पहले यह खबर आई थी कि, ये फिल्म 6 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, लेकिन अब सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चलता है कि, ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

इतने में हुई डील पक्की:

फिल्म के डील को लेकर पहले खबरें आई थीं कि, 'लाल सिंह चड्ढा' की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए आमिर खान ने 150 करोड़ की डील रखी थी। मगर फिल्म के पिटने के बाद ये अमाउंट कम हो गया है। चर्चा है कि, नेटफ्लिक्स ने 'लाल सिंह चड्ढा' के स्ट्रीमिंग राइट्स को 80-90 करोड़ में फाइनल किया है।

इतने बड़े बजट में बनी थी फिल्म:

जानकारी के लिए बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी की थी, पिछली बार उन्हें 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में देखा गया था। मगर आमिर का ये कमबैक कुछ खास नहीं रहा। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को तकरीबन 180 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com