Aa Bhi Ja O Piya Review : औसत दर्जे की फिल्म है आ भी जा ओ पिया
आ भी जा ओ पिया(2.5 / 5)
स्टार कास्ट : देव शर्मा, स्मृति कश्यप
डायरेक्टर : राजेश हरिवंश मिश्रा
प्रोड्यूसर : बिनय मेहता, शंभू मेहता, उमेश राणा, आनंद माथुर
स्टोरी :
फिल्म की कहानी झारखंड के एक गांव में रहने वाले शिव भक्त कौशल (देव शर्मा) की है, जिसे एक अच्छे हमसफर की तलाश है। वो रोजाना शंकर भगवान को बोलता है कि उसे एक अच्छा हमसफर मिल जाए। इसी बीच एक दिन उसके गांव आंधी तूफान आ जाता है और इसी आंधी तूफान के बीच कल्पना (स्मृति कश्यप) एक गाड़ी में बैठकर अपनी मां के साथ कही जा रही होती है कि उसकी गाड़ी के ऊपर एक पेड़ गिर जाता है। उसी जगह पर मौजूद कौशल अपना कौशल दिखाते हुए कल्पना और उसकी मां की मदद करता है और उन्हें अपने घर ले जाता है। आंधी तूफान के चलते गांव से शहर जाने वाला ब्रिज टूट जाता है, जिसके चलते कल्पना कौशल के घर पर एक मेहमान के तौर पर रहने लगती है। कल्पना और कौशल मन ही मन एक-दूसरे को चाहने लगते हैं। अब क्या कभी कौशल और कल्पना एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करेंगे। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट राजेश हरिवंश मिश्रा ने किया है और उनका डायरेक्शन बढ़िया नहीं है। फिल्म की कहानी में कुछ भी नयापन नहीं है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी स्लो और बोरिंग है लेकिन सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म के डायलॉग और म्यूजिक दोनों ही औसत दर्जे के हैं। फिल्म की सबसे अच्छी बात सिर्फ यह है कि फिल्म की लंबाई दो घंटे से भी कम है।
परफॉर्मेंस :
फिल्म के हीरो देव शर्मा ने ठीक-ठाक काम किया है। फिल्म की हीरोइन स्मृति कश्यप की यह पहली फिल्म है और उनका काम भी संतोषजनक है। मुकुल नाग और संजी दासगुप्ता का काम ठीक है। अभिजीत लहरी, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, सीमा मोदी, रिचा कालरा, शीश खान और पूजा घोष ने औसत दर्जे का काम किया है।
क्यों देखें :
आ भी जा ओ पिया एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें पेड़ बचाओ जैसा एक सुंदर संदेश भी दिया गया है। वैसे तो फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है, जिसके कारण यह फिल्म लोगों को देखनी चाहिए, फिर भी अगर आपके पास ज्यादा पैसे और फ्री समय काफी है तो फिल्म को एक बार देख सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।