मार्वल जल्द ला रहा है पहली मुस्लिम सुपरहीरो 'मिस मार्वल'

मार्वल्स एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने के बाद अब वह कुछ नया और हटकर करने जा रहा है। मार्वल स्टूडियोज पहली बार मुस्ल‍िम सुपरहीरो 'मिस मार्वल' को लॉन्च करने जा रहा है, जिसे डिज्नी में दिखाया जाएगा
पहली मुस्लिम सुपरहीरो 'मिस मार्वल'
पहली मुस्लिम सुपरहीरो 'मिस मार्वल'Sudha Choubey - RE
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। मार्वल्स के फिल्मों की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। मार्वल स्टूडियो ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, जिसके बाद अब वह कुछ नया और हटकर करने जा रहा है। दरअसल, डिज्नी प्लस का शो आने वाला, जो D23 पर अनाउंस हो चुकी है। मार्वल स्टूडियोज कई पावरफुल कैरेक्टर्स को उतार चुकी है। इस बार मार्वल स्टूडियोज पहली बार मुस्ल‍िम सुपरहीरो 'मिस मार्वल' को लॉन्च करने जा रहा है। इसे डिज्नी प्लस में प्रसारित किया जाने वाला है।

केविन ने दी जानकारी :

23 अगस्त को आयोजित एक फैन इवेंट D23 एक्सपो में केविन ने 'मिस मार्वल' के लॉन्च‍िंग की अनाउंसमेंट की। उन्होंने कहा कि, "मिस मार्वल के साथ फिक्शनल कैरेक्टर कमला खान अपना पहला सोलो प्रोजेक्ट करने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकन सुपरहीरो होंगी। आप लोग उनसे डिज्नी प्लस सीरीज में मिल सकते हैं और बाद में उन्हें हमारी फिल्मों में देखेंगे।" केविन ने कहा कि, वे मिस मार्वल को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।

12 नवंबर को किया जाएगा लॉन्च:

नवंबर 12 को डिज़्नी प्लस प्लेटफॉर्म पर मिस मार्वल को लॉन्च किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट बिशा के. अली बनाएंगे। खबरों के अनुसार, 'मिस मार्वल' को ब्रिटिश राइटर बिशा के. अली ने लिखा है। बिशा इस समय 'फोर वेडिंग्स एंड अ फ्यूनरियल' के रीमेक पर काम कर रही हैं। बिशा ने ही इसका डायरेक्शन भी किया है।

कौन है नई सुपरहीरो:

मार्वल स्टूडियोज द्वारा लॉन्च की जाने वाली पहली बार मुस्ल‍िम सुपरहीरो का नाम कमाला खान होगा, जिसकी उम्र 16 साल है। इसके पास आकार बदलने की स्पेशल पॉवर होगी। मार्वल कॉमिक्स द्वारा पब्ल‍िश किए जाने वाले अमेरिकन कॉमिक्स की फिक्शनल सुपरहीरो हैं। कमला को सना अमानत और स्टीफन वैकर ने क्रिएट किया है। इसकी पूरी कहानी एक पाकिस्तानी अमेरिकन टीनेजर कमला खान के इर्द-गिर्द घूमेगी। फीज के अनुसार, मिस मार्वल सीरीज 'हॉकआई' के बाद आएगी जिसे 2021 के आस-पास या 2022 की शुरुआत में रिलीज की जाएगी।

पहली मिस मार्वल:

फरवरी 2014 में डेब्यू करने वाली सोलो सीरीज मिस मार्वल में अभिनय करने से पहले खान ने कैप्टन मार्वल (14 अगस्त 2013) में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की। मार्वल की यह घोषणा कि, एक मुस्लिम चरित्र एक कॉमिक पुस्तक को व्यापक प्रतिक्रिया देगा और मिस मार्वल की पहली मात्रा ने 2015 में सर्वश्रेष्ठ ग्राफिक कहानी के लिए ह्यूगो पुरस्कार जीता। खान को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ऑन डिज़्नी प्लस की रिलीज होने वाली फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है। मार्वल में मिस मार्वल, द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर, वांडविज़न, लोकी और हॉकआई शामिल है।

LGBTQ सुपरहीरो भी करेगा लॉन्च:

बता दे कि, इसके अलावा मार्वल ने कुछ दिनों पहले LGBTQ सुपरहीरो कैरेक्टर की घोषणा की थी। फीज ने पहले खुलासा किया कि, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को पहले दो LGBTQ सुपरहीरो मिलेंगे। एक इंटरव्यू के दौरान ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के डायरेक्टर Joe ने इस बात को 100 प्रतिशत सच बताया था।

एवेंजर्स एन्डगेम सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म:

आपको बता दें कि, हाल ही में रिलीज हुई मार्वल सीरीज की एवेंजर्स एन्डगेम ने बॉक्स ऑफिस पर इसी साल (2019) अप्रैल में रिलीज़ हुई मार्वल की फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम', 'अवतार' को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत :

मार्वल की शुरुआत 1939 में मार्टिन गुडमैन ने कई निगमों और छापों के तहत टाइमली पब्लिकेशंस के नाम से की थी, लेकिन 1951 तक आम तौर पर एटलस कॉमिक्स के रूप में जाना जाने लगा। मार्वल युग 1961 में शुरू हुई और आगे चलकर इसने फैंटास्टिक फोर व स्टेन ली, जैक किर्बी और स्टीव डीटको द्वारा बनाए गए अन्य सुपरहीरो के शीर्षकों वाले कॉमिक्स जारी किए।

मार्वल Heroes को हम 2022 तक स्क्रीन पर देखेंगे :

  • Ms. Marvel

  • Moon Knight

  • She Hulk

  • Thor

  • Doctor Strange

  • US Agent

  • Jane Foster

  • Hawkeye

  • Kate Bishop

  • Scarlet Witch

  • Vision

  • Valkyrie

  • Falcon

  • Winter Soldier

  • Black Widow

  • Loki

  • Shang-Chi

  • Monica Rambeau

  • All Eternals

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com